Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर लिस्ट में 19 जिले नदारद रहे
बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट में इस बार 19 जिले के विद्यार्थी ही स्थान बना पाए हैं। पटना सहित 19 जिलों के स्कूल और विद्यार्थी स्थान नहीं बना पाए हैं। टॉपरों की भारी भरकम लिस्ट के बाद भी वे पिछड़ गए।...
बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट में इस बार 19 जिले के विद्यार्थी ही स्थान बना पाए हैं। पटना सहित 19 जिलों के स्कूल और विद्यार्थी स्थान नहीं बना पाए हैं। टॉपरों की भारी भरकम लिस्ट के बाद भी वे पिछड़ गए। हालांकि, इस बार विद्यार्थियों के बीच अंकों के लिए जंग दिखी। इसी का परिणाम है कि टॉपर्स सूची में कुल 41 विद्यार्थी शामिल हैं। हरेक रैंक पर कई छात्र हैं। प्रथम और दूसरे स्थान पर भले एक छात्र हिमांशु राज और दुर्गेश कुमार हो लेकिन इसके बाद हर रैंक में दो से अधिक छात्र शामिल हैं। बोर्ड के टॉपर सूची की मानें तो छठे स्थान पर सात, सातवें पर पर तीन, आठवें और नौवें स्थान पर छह-छह और दसवें स्थान पर दस विद्यार्थी शामिल हैं। इस तरह बिहार बोर्ड के इतिहास में पिछले पांच सालों में यह सबसे लंबी मेरिट लिस्ट है। टॉप-10 में 31 छात्र और 10 छात्राएं हैं। पिछले दो साल की बात करें तो टॉपर सूची में छात्राओं की संख्या कम होती जा रही है।
टॉप-5 में मात्र एक छात्रा शामिल
मैट्रिक रिजल्ट की टॉपर सूची की बात करें तो टॉप-पांच में सिर्फ एक छात्रा शामिल है। छात्रा जूली कुमारी बालिका उच्च विद्यालय अरवल की है। इसका रैंक तीन है। इसके बाद छठे स्थान पर कुल चार छात्राएं हैं। इनमें हाईस्कूल चैनपुर परारी सहरसा, गर्ल्स हाई स्कूल समस्तीपुर की ज्योति कुमारी, किसान हाई स्कूल समस्तीपुर की दीप अंशू प्रिया और गंगोत्री प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल रोहतास की आफरीन ललत शामिल है।
टॉपर सूची में 19 जिले नदारद रहे
मैट्रिक रिजल्ट के टॉपर सूची में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के अलावा दूसरे स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए। टॉपर सूची को देखें तो कुल 38 जिलों में से 19 जिलों के स्कूल के छात्र मैट्रिक टॉपर सूची में शामिल हुए हैं। पटना सहित शेष 19 जिलों के विद्यार्थी और स्कूल स्टेट मेरिट लिस्ट में स्थान नहीं बना पाए हैं। प्रदेश के इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल के छात्रों ने टॉपर सूची में जगह बनायी है।
जिलों के टॉपर
रोहतास 08
समस्तीपुर 05
औरंगाबाद 05
जमुई 03
भोजपुर 02
बेगूसराय 02
अररिया 02
सहरसा 02
जहानाबाद 02
अरवल 01
लखीसराय 01
मधुबनी 01
सीतामढ़ी 01
पूर्णिया 01
बांका 01 पूर्वी
चंपारण 01
कैमूर 01
गया 01
सीवान 01
पूर्व के आंकड़े
2016 31
2017 35
2018 23
2019 18
2020 41
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।