Hindi Newsकरियर न्यूज़BEL Bharat Electronics Limited is hiring for 517 Trainee Engineer Posts

BEL 2024: ट्रेनी इंजीनियर के 517 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना है आवेदन

BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 517 ट्रेनी इंजीनियर पदों पर भर्ती कर रहा है। उम्मीदवार नोटिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन, वेतन, आवेदन कैसे करें और अन्य डिटेल्स डाउनलोड कर सकते हैं।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 March 2024 07:08 PM
share Share
Follow Us on
BEL 2024: ट्रेनी इंजीनियर के 517 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना है आवेदन

BEL Ministry of Defence Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), एक नवरत्न कंपनी और रक्षा मंत्रालय के तहत ट्रेनी इंजीनियर के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रही है। अब  जो उम्मीदवार लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए अच्छा मौका है। आइए जानते हैं, कैसे करना है आवेदन और क्या है पूरी प्रक्रिया।

उम्मीदवारों को सबसे पहले बता दें, इस पद पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाना होगा। भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 13 अप्रैल 2024 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों के बारे में

ट्रेनी इंजीनियर के 517 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें स्टेट वाइज बांटा गया है।

सेंट्रल में - 68 पद
पूर्व में- 86 पद
पश्चिम में-139 पद
उत्तर में- 78 पद
उत्तर पूर्व में - 15 पद
दक्षिण में - 131 पद

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से  इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक/एम.ई/एम.टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स, / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन/ टेलीकम्युनिकेशन / कम्युनिकेशन / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग / इंफोर्मेशन साइंस / इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी की डिग्री ली हो। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

उम्र सीमा

BE/B.TECH: ऊपरी आयु सीमा 28 वर्ष है।

ME/M.TECH : ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष है।

सैलरी

ट्रेनी इंजीनियर- I: नौकरी लगने के पहले साल में 30,000 रुपये, दूसरे साल में  35,000 रुपये और तीसरे साल में 40,000 रुपये है।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को वेबसाइट पर दिए गए लिंक में ऑनलाइन फॉर्मेट (Google फॉर्म) के माध्यम से आवश्यक डिटेल्स को भरना शुरू करें। फिर  सबमिट पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म जमा करें।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें