SSC MTS Result 2024: उम्मीदवार कर रहे हैं एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 का ssc.gov.in पर इंतजार, इस तरीके से कर सकेंगे चेक
- SSC MTS Result 2024: एसएससी जल्द ही एमटीएस और हवलदार पदों पर परीक्षा परिणाम जारी कर सकती है। परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
SSC MTS Result 2024 sarkari result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अभी तक एमटीएस और हवलदार परीक्षा परिणाम 2024 को जारी नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है कि एसएससी जल्द ही मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) पदों पर परीक्षा परिणाम जारी कर सकती है। परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों को बेसब्री से एमटीएस 2024 परिणाम का इंतजार है। परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक किया गया था। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) को दो सत्रों में विभाजित किया गया था, जिनमें से प्रत्येक सत्र का समय 45 मिनट का था और परीक्षा का आयोजन एक ही दिन हुआ था। प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप और बहुविकल्पीय थे।
केवल दूसरे सत्र में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा। प्रोविजनल आंसर की 29 नवंबर को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर, 2024 तक थी। यह भर्ती अभियान 9583 एमटीएस और हवलदार रिक्तियों को भरेगा, जिनमें से 6144 मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) और 3439 हवलदार के लिए हैं।
SSC MTS Result 2024: उम्मीदवार एसएससी एमटीएस और हवलदार रिजल्ट 2024 का परिणाम कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले उम्मीदवार को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको MTS and Havaldar रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपको एसएससी एमटीएस 2024 रिजल्ट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
5. अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
6. अब आप अपने अंक, रैंक और चयन स्थिति को चेक कीजिए।
7. अब आप रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट देखने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करते रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।