Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS Result 2024 will soon be announced at ssc.gov.in know how to check

SSC MTS Result 2024: उम्मीदवार कर रहे हैं एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 का ssc.gov.in पर इंतजार, इस तरीके से कर सकेंगे चेक

  • SSC MTS Result 2024: एसएससी जल्द ही एमटीएस और हवलदार पदों पर परीक्षा परिणाम जारी कर सकती है। परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on

SSC MTS Result 2024 sarkari result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अभी तक एमटीएस और हवलदार परीक्षा परिणाम 2024 को जारी नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है कि एसएससी जल्द ही मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) पदों पर परीक्षा परिणाम जारी कर सकती है। परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों को बेसब्री से एमटीएस 2024 परिणाम का इंतजार है। परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।

एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक किया गया था। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) को दो सत्रों में विभाजित किया गया था, जिनमें से प्रत्येक सत्र का समय 45 मिनट का था और परीक्षा का आयोजन एक ही दिन हुआ था। प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप और बहुविकल्पीय थे।

ये भी पढ़ें:SSC MTS परीक्षा पास करने के बाद कहां मिलती है नौकरी, 9000+ पदों पर होगी भर्ती
ये भी पढ़ें:Naukri: एसएससी 2025 भर्ती कैलेंडर, एसएससी निकालेगा 2025 में ये सारी भर्तियां

केवल दूसरे सत्र में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा। प्रोविजनल आंसर की 29 नवंबर को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर, 2024 तक थी। यह भर्ती अभियान 9583 एमटीएस और हवलदार रिक्तियों को भरेगा, जिनमें से 6144 मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) और 3439 हवलदार के लिए हैं।

SSC MTS Result 2024: उम्मीदवार एसएससी एमटीएस और हवलदार रिजल्ट 2024 का परिणाम कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले उम्मीदवार को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको MTS and Havaldar रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।

4. इसके बाद आपको एसएससी एमटीएस 2024 रिजल्ट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।

5. अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

6. अब आप अपने अंक, रैंक और चयन स्थिति को चेक कीजिए।

7. अब आप रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट देखने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करते रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें