Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB Rajasthan Jail Prahari vacancy 2024: Rajasthan Jail Prahari bharti recruitment notification without cet sso id

RSMSSB : राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के लिए आवेदन का लिंक खुला, CET जरूरी नहीं, 803 वैकेंसी

  • RSMSSB Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जेल प्रहरी के 803 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 24 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 10:08 AM
share Share
Follow Us on

RSMSSB Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जेल प्रहरी के 803 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 24 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी है। recruitment.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन का लिंक खोल दिया गया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 22 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जेल प्रहरी 2024 भर्ती परीक्षा 9 अप्रैल, 10 अप्रैल और 12 अप्रैल 2025 को होगी। 10वीं पास इसके लिए आवदेन कर सकते हैं। यह भर्ती नॉन सीईटी (समान पात्रता परीक्षा) बेस पर आयोजित करवाई जाएगी। इसलिए जिन अभ्यर्थियों के सीईटी में 40 फीसदी मार्क्स नहीं आ रहे हैं वे भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। या फिर जिन्होंने सीईटी नहीं दिया है, वे भी इसमें बैठ सकेंगे।

जेल प्रहरी के लिए शैक्षणिक योग्यता - 10वीं पास। इस भर्ती के लिए CET पास न होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

वेतनमान - पे मैट्रिक्स लेवल-3

आयु सीमा - 18 साल से 26 साल । आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से होगी।

आरक्षित वर्गों को छूट

राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष : 5 साल की छूट दी जाएगी।

राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला : 10 साल की छूट दी जाएगी।

सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिला : 5 साल की छूट दी जाएगी।

चयन - लिखित परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

आवेदन फीस

राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति : 400 रुपए

सामान्य, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी, ओबीसी, अन्य सभी श्रेणी : 500 रुपए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें