RRB Result : Railway Technician Grade 1 Result declared check cut off sarkari result RRB Result : रेलवे टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें कटऑफ, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Result : Railway Technician Grade 1 Result declared check cut off sarkari result

RRB Result : रेलवे टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें कटऑफ

  • RRB Result : Railway Technician Grade 1 Result declared check cut off sarkari result

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 March 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
RRB Result : रेलवे टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें कटऑफ

RRB Technician Result : रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन ग्रेड-1 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपने रीजनल आरआरबी वेबसाइट पर जाकर परिणाम व स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ हर रीजन ने कटऑफ भी जारी की है। यह भर्ती परीक्षा 19 व 20 दिसंबर को हुई थी। आंसर-की पर 31 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था। टेक्नीशियन ग्रेड-3 का रिजल्ट बाद में जारी होगा।

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती से 14 हजार से अधिक पदों को भरा जाएगा। टेक्नीशियन ग्रेड-1 के 1092 पद, टेक्नीशियन ग्रेड-3 ओपन लाइन के 8052, टेक्नीशियन ग्रेड III वर्कशॉप के 5154 पदों के लिए वैकेंसी हैं। अभी टेक्नीशियन ग्रेड-1 रिजल्ट ही जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए रेलवे ने 09 मार्च से 08 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

टेक्नीशियन ग्रेड - I सीबीटी क्वालिफाइंग मार्क्स क्राइटेरिया

सीबीटी में 90 मिनट में 100 प्रश्न पूछे गए थे। इसे क्वॉलिफाई करने के लिए भी अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने थे।

जनरल अवेयरनेस से 10, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 15, बेसिक ऑफ कंप्यूटर एंड एप्लीकेशंस से 20, मैथ्स से 20, बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग से 35 प्रश्न पूछे गए थे। हर प्रश्न एक एक नंबर का था।

देखें कटऑफ

बिलासपुर रेलवे की कटऑफ

रेलवे व पोस्ट, अनारक्षित, एससी, एसटी, ओबीसी, EWS

सीआर तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल 67.53607 57.50654 52.68817 64.69962 65.23298

एसईसीआर तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल 67.74194 56.98759 52.68817 64.82829 63.12789

आरआरबी रांची

रेलवे/पीयू पद का नाम यूआर एससी एसटी ओबीसी/एनसीएल ईडब्ल्यूएस

ईसीआर तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल 71.72104 49.21704 69.69692 61.22900 41.21096

एसईआर तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल 72.04301 53.31684 64.91098 65.81946 61.97455

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , राजस्थान बोर्ड रिजल्ट, HBSE 10th Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|