Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB NTPC Vacancy: Today last date to apply for more than 8000 Railway NTPC recruitment posts

RRB NTPC Vacancy : रेलवे में 8000 से ज्यादा एनटीपीसी पदों के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि

  • रेलवे ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसी भर्ती के आज 20 अक्टूबर 2024 आवेदन की अंतिम तिथि है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार www.rrbapply.gov.in पर जाकर रात 11:29 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन विंडो बंद होने के बाद 21 - 22 अक्टूबर तक फीस जमा कराई जा सकेगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 09:49 AM
share Share

आरआरबी ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसी भर्ती के आज 20 अक्टूबर 2024 आवेदन की अंतिम तिथि है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार www.rrbapply.gov.in पर जाकर रात 11:29 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन विंडो बंद होने के बाद 21 - 22 अक्टूबर तक फीस जमा कराई जा सकेगी। फॉर्म में करेक्शन 23 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच हो सकेंगे। ध्यान रहे कि क्रिएट एन अकाउंट फॉर्म और चुना हुए आरआरबी विकल्प में कोई बदलाव नहीं हो सकेगा। केवल मौजूदा पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार जिन्होंने अपना फॉर्म भरा है, वे 20 अक्टूबर 2024 तक अपने आरआरबी और पोस्ट कैटेगरी की वरीयता में बदलाव कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें संशोधन शुल्क नहीं देना होगा।

पहले नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) ग्रेजुएट लेवल भर्ती के तहत निकली 8113 वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई थी लेकिन एक सप्ताह बढ़ाकर इसे बढ़ाकर 20 अक्टूबर कर दिया गया था। रेलवे भर्ती बोर्ड ने दिव्यांग वर्ग ( पीडब्ल्यूबीडी - पर्सन्स विद बेंचमार्क डिसेबिलिटी ) के अभ्यर्थियों के लिए रिक्तियों को शामिल करने के बाद वैकेंसी टेबल को संशोधित किया था। इसके बाद रेलवे ने सभी वर्गों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला किया था।

एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल के 5 तरह के पदों का ब्योरा इस प्रकार है

गुड्स ट्रेन मैनेजर- 3144 पद

चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर- 1736 पद

सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 732 पद

जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 1507 पद

स्टेशन मास्टर- 994 पद

चयन प्रक्रिया:

- सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) होंगे ।

- इसके बाद पद के मुताबिक कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी) / टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा।

- स्टेशन मास्टर पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा।

- वहीं सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा।

- गुड्स ट्रेन मैनेजर व सीनियर कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के लिए दो चरण का सीबीटी होगा। उसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट होगा।

- सीबीटी में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी।

- दूसरे चरण के सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की आरआरबी वाइज शॉर्टलिस्टिंग वैकेंसी की 15 गुना दर से की जाएगी।

- फर्स्ट स्टेज सीबीटी सभी पदों के लिए कॉमन होगा। 90 मिनट के सीबीटी में 100 प्रश्न आएंगे। 40 प्रश्न जनरल अवेयरस के, 30 मैथ्स के, 30 जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग के होंगे।

- प्रथम चरण सीबीटी के नॉर्मलाइज्ड स्कोर से द्वितीय चरण सीबीटी के लिए उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे।

- सेकेंड स्टेज सीबीटी भी सभी पदों के लिए कॉमन होगा। सेकेंड स्टेज सीबीटी में 90 मिनट का पेपर होगा। सीबीटी में 120 प्रश्न आएंगे। 50 प्रश्न जनरल अवेयरस के, 35 मैथ्स के, 35 प्रश्न जनरल जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग के होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें