Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Group D Vacancy: last date near railway group d recruitment do correction from 4 March

RRB Group D : 32000 रेलवे ग्रुप डी भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि में कुछ ही दिन बाकी, 4 मार्च से करेक्शन

  • आरआरबी ग्रुप डी के 32,438 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च 2025 है। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 03 मार्च 2025 है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 Feb 2025 08:47 AM
share Share
Follow Us on
RRB Group D : 32000 रेलवे ग्रुप डी भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि में कुछ ही दिन बाकी, 4 मार्च से करेक्शन

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) की ओर से ग्रुप डी के 32,438 पदों पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बेहद करीब है। उम्मीदवार 1 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 03 मार्च 2025 है।ये नियुक्तियां असिस्टेंट (एस एंड टी), असिस्टेंट (वर्कशॉप), असिस्टेंट (ब्रिज), असिस्टेंट (कैरिएज एंड वैगन),असिस्टेंट लोको शेड (डीजल) आदि पदों पर की जाएंगी। दसवीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन में सुधार करने की तिथि 04 मार्च से 13 मार्च 2025 है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थी क्रिएट अकाउंट में भरी डिटेल्स और चुने गए रेलवे में बदलाव नहीं कर सकेंगे।

ग्रुप-डी, कुल पद : 32,438

(पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

- असिस्टेंट (एस एंड टी) पद : 2012

- असिस्टेंट (वर्कशॉप) पद : 3077

- असिस्टेंट (ब्रिज) पद : 301

- असिस्टेंट (कैरिएज एंड वैगन) पद : 2587

- असिस्टेंट लोको शेड (डीजल) पद : 420

- असिस्टेंट लोको शेड (इले.) पद : 950

- असिस्टेंट ऑपरेशंस (इले.) पद : 744

- असिस्टेंट पी-वे पद : 257

- असिस्टेंट टीएल एंड एसी पद : 1665

- असिस्टेंट (ट्रैक मशीन) पद : 799

- असिस्टेंट टीआरडी पद : 1381

- पॉइंट्समैन-बी पद : 5058

- ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV पद : 13187

आरआरसी के अनुसार पदों का विवरण

- नार्दर्न रेलवे (नई दिल्ली), पद : 4785

- नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (गोरखपुर),पद : 1370

- नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (प्रयागराज),पद : 2020

- वेस्टर्न रेलवे (मुंबई), पद : 4672

- नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (जयपुर),पद : 1433

- साउथ वेस्टर्न रेलवे(हुबली), पद :

- वेस्ट सेंट्रल रेलवे (जबलपुर),पद : 1614

- ईस्ट कोस्ट रेलवे (भुवनेश्वर),पद : 964

-साउथ ईस्ट सेंट्रल (बिलासपुर),पद:1337

- साउथर्न रेलवे (चेन्नई),पद : 2694

- नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे,पद :2048

- ईस्टर्न रेलवे (कोलकाता),पद : 1817

- सेंट्रल रेलवे (मुंबई), पद : 3244

- ईस्ट सेंट्रल रेलवे (हाजीपुर), पद : 1251

- साउथ ईस्टर्न रेलवे(कोलकाता),पद:1044

- साउथ सेंट्रल रेलवे(सिकंदराबाद),पद :1642

योग्यता (उपरोक्त पद) : 10वीं/12वीं हो। आईटीआई/ नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट हो।

वेतनमान : 18,000 से 56,900 रुपये।

आयु सीमा

- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर होगी।

चयन प्रक्रिया : कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर।

आवेदन शुल्क

- 500 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं, अल्पसंख्यक और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 250 रुपये।

- भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया

- आधिकारिक वेबसाइट (https:// indian railways . gov.in/) पर जाएं। होमपेज पर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।

- खुलने वाले पेज पर रेलवे के जिस जोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस शहर के नाम पर क्लिक करें। संबंधित रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट खुल जाएगी।

- होमपेज पर Notice : DETAILED CENTRALISED EMPLOY MENT NOTICE (CEN) No. 08/ 2024. शीर्षक दिखाई देगा।

- शीर्षक पर क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा।

- ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर सभी आरआरबी के लिंक दिखाई देंगे। जिस बोर्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका चयन करें।

- दिशा-निर्देशों को पढ़कर नीचे टिक मार्क कर न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

- अब यहां लॉगइन बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पार्ट-1 एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें। फिर सेव बटन पर क्लिक करें।

- शुल्क भुगतान करें। अब पार्ट-2 एप्लीकेशन में मांगी गई जानकारियां दर्ज करें। फोटोग्राफ को स्कैन करके अपलोड करें। आवेदन पत्र की जांच कर आवेदन पत्र सब्मिट कर दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें