Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th supplementary result: Rajasthan Board Class 10th supplementary result out rajeduboard marksheet

RBSE 10th supplementary result: राजस्थान बोर्ड 10वीं सप्लामेंट्री में एक तिहाई से ज्यादा फेल, रीचेकिंग के लिए 16 तक करें

  • RBSE 10th supplementary result 2024: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं, 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है। 10वीं परीक्षा में 63.55 फीसदी पास हुए। रीचेकिंग के लिए 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 01:39 PM
share Share
Follow Us on

RBSE 10th supplementary result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है। 10वीं परीक्षा में 30120 स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड थे, लेकिन 24790 शामिल हुए। इसमें से 15754 यानी 63.55 प्रतिशत पास हुए। यानी करीब 37 फीसदी स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं। अपने परिणाम से असंतुष्ट स्टूडेंट्स आंसरशीट की रीचेकिंग के लिए 16 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षार्थी अपनी आंसर-शीट की स्कैन कॉपी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 300 रुपये प्रति विषय के हिसाब से भुगतान करना होगा। लेट फीस 600 रुपये के साथ 19 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे।

12वीं की बात करें तो इसमें 7591 स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड थे, लेकिन 5963 शामिल हुए। इसमें से 4354 यानी 73.02 प्रतिशत पास हुए।

कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि और विभिन्न विषयों में प्राप्त अंक शामिल होंगे। छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से अपनी ऑरिजनल मार्कशीट प्राप्त करनी होगी।

राजस्थान बोर्ड 10वीं में कुल 93.03 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे बूंदी जिला स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आलोद की छात्रा निधि जैन ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 600 में से 598 अंक (99.67 प्रतिशत अंक) हासिल कर पूरे राजस्थान में टॉप किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें