RBSE 10th, 12th supplementary result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं का सप्लामेंट्री रिजल्ट जारी, Direct Link
- RBSE 10th, 12th supplementary result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है। 10वीं परीक्षा में 63.55 फीसदी और 12वीं में 73.02 प्रतिशत स्टूडेन्ट्स पास हुए।
RBSE 10th, 12th supplementary result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ वरिष्ठ उपाध्याय, प्रवेशिका और वोकेश्नल के सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 के रिजल् भी घोषित कर दिए गए हैं। नतीजे rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। 10वीं परीक्षा में 30120 स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड थे, लेकिन 24790 शामिल हुए। इसमें से 15754 यानी 63.55 प्रतिशत पास हुए। इसी प्रकार 12वीं में 7591 स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड थे, लेकिन 5963 शामिल हुए। इसमें से 4354 यानी 73.02 प्रतिशत पास हुए। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि और विभिन्न विषयों में प्राप्त अंक शामिल होंगे। छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से अपनी ऑरिजनल मार्कशीट प्राप्त करनी होगी।
12वीं का रिजल्ट - डायरेक्ट लिंक
10वीं का रिजल्ट - डायरेक्ट लिंक
RBSE 10वीं-12वीं एग्जाम के लिए अब तक 19 लाख आवेदन
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं मुख्य परीक्षा 2025 के लिए डबल फीस से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि है। परीक्षा के लिए अब तक 19 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में 27 फरवरी से शुरू होंगी। वहीं बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2025 में 20 फरवरी से शुरू होंगी।
इस बार 12वीं का रिजल्ट 20 मई को आया था। आरबीएसई 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 96.88 फीसदी, राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट 97.73 फीसदी और कॉमर्स का रिजल्ट 98.95 फीसदी रहा था। वहीं राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय में 94 फीसदी बच्चे पास हुए थे। राजस्थान बोर्ड 10वीं में कुल 93.03 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे बूंदी जिला स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आलोद की छात्रा निधि जैन ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 600 में से 598 अंक (99.67 प्रतिशत अंक) हासिल कर पूरे राजस्थान में टॉप किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।