Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Police Constable Final Result 2023 declared

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

  • राजस्थान पुलिस ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। कुछ जिलों का रिजल्ट आ गया है और अन्य जिलों का रिजल्ट धीरे-धीरे जारी कर दिया जाएगा। फिलहाल, रिजल्ट अलग-अलग जिला इकाइयों द्वारा जारी किए जा रहे हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 Oct 2024 09:41 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान पुलिस ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। कुछ जिलों का रिजल्ट आ गया है और अन्य जिलों का रिजल्ट धीरे-धीरे जारी कर दिया जाएगा। फिलहाल, रिजल्ट अलग-अलग जिला इकाइयों द्वारा जारी किए जा रहे हैं। राजस्थान पुलिस भर्ती बोर्ड के एक अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि परिणाम उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़ (आंशिक रूप से) जैसे कुछ जिलों के जारी किए गए हैं। जिला इकाइयों की ओर से धीरे-धीरे नतीजे जारी किए जा रहे हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट-

राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट Police.rajasthan.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर उपलब्ध राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

अपने जिले पर क्लिक करें और रिजल्ट पेज दिखने लगेगा।

रिजल्ट देखें और पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।

आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) राजस्थान श्री बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 13 व 14 जून, 2024 तक आयोजित कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों में कॉन्स्टेबल चालक, घुडसवार, श्वानदल एवं बैण्ड पद के अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) 23 से 25 सितम्बर 2024 तक रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित करवाई गई थी। दक्षता परीक्षा 30 अंकों के लिए आयोजित की गई थी। सामान्य, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी उम्मीदवारों को दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं। दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों को फाइनल रिजल्ट में शामिल किया जाता है।

इस भर्ती अभियान के तहत राजस्थान पुलिस में 3578 कांस्टेबल पदों को भरा जाएगा। पंजीकरण प्रक्रिया 7 अगस्त, 2023 को शुरू हुई और 27 अगस्त, 2023 को समाप्त हुई। अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें