Rajasthan CET Validity: खुशखबरी! अब तीन वर्ष तक मान्य होगा राजस्थान CET परीक्षा का स्कोर
- Rajasthan CET Validity: राजस्थान सरकार ने विभिन्न विभागों में सरकारी भर्ती के लिए आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) स्कोर की वैलिडिटी को एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष कर दी है।
Rajasthan CET Score Validity 2024: राजस्थान सरकार ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी की घोषणा की है। राजस्थान के विभिन्न विभागों में सरकारी भर्ती के लिए आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) स्कोर की वैलिडिटी को एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष कर दी है। यह जानकारी खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदरा ने दी।
पहले सीईटी स्कोर की वैधता केवल एक वर्ष के लिए थी। अब अगर कोई अभ्यर्थी सीईटी परीक्षा पास करेगा तो वह तीन साल तक सरकारी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकता है, अभ्यर्थी को दोबारा से हर साल परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब अभ्यर्थियों को बार-बार परीक्षा फीस नहीं देनी पड़ेगी।
इससे अभ्यर्थियों के रुपयों की बचत भी होगी। राजस्थान सरकार के इस निर्णय से सीईटी परीक्षा की तैयारी करने अभ्यर्थियों को बहुत राहत मिलेगी। अब वे सीईटी स्कोर के साथ तीन साल तुक नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीईटी स्कोर वैधता को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) अभ्यर्थियों को ज्यादा सुविधाएं देने के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के नियमों में बदलाव करने पर विचार कर रहा था। प्रस्तावित संशोधनों में सीईटी स्कोर की वैलिडिटी को एक साल से बढ़कर बढ़ाकर तीन साल करना भी शामिल था।
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET), को राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को एकीकृत और सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया। आपको बता दें कि 12वीं लेवल का सीईटी (Rajasthan CET) कई पदों पर भर्तियों के लिए होता है जैसे वनपाल, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती, छात्रावास अधीक्षक, क्लर्क ग्रेड II, जमादार ग्रेड - II, जूनियर असिस्टेंट । यानी अगर किसी भी अभ्यर्थी को इन छह तरह के पदों के लिए आवेदन करना है तो उसे पहले 12वीं स्तर का सीईटी देना होगा। वहीं ग्रेजुएशन स्तर का सीईटी प्लाटून कमांडर, जिलेदार, पटवारी, कनिष्ठ लेखाकार, तहसील राजस्व लेखाकार, पर्यवेक्षक, उप जेलर व छात्रावास अधीक्षक ग्रेड ॥ के लिए होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।