NEET MDS Result 2025: नीट एमडीएस रिजल्ट 2025 natboard.edu.in पर जारी, Direct Link
NBEMS NEET MDS Result 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) की ओर से आज 15 मई 2025 को नीट एमडीएस 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

NEET MDS Result 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) की ओर से आज 15 मई 2025 को नीट एमडीएस 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।नीट एमटीएस परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2025 को किया गया था। रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी।
NEET MDS Result 2025 Pdf Direct Link
इस वर्ष कुल 30,435 अभ्यर्थियों ने नीट एमडीएस के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।
नीट एमडीएस 2025 कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स-
1. जनरल/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी- 50 प्रतिशत (960 में से 261 अंक)
2. जनरल पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी- 45 प्रतिशत (960 में से 244 अंक)
3. ओबीसी/एससी/एसटी+ इन समूह में पीडब्ल्यूबीडी - 40 प्रतिशत (960 में से 227 अंक)
जो अभ्यर्थी कटऑफ के समान या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं उन्हें नीट एमडीएस काउंसलिंग 2025 में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से जल्द ही नीट एमडीएस काउंसलिंग शेड्यूल 2025 की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही जो अभ्यर्थी 30 जून 2025 तक अपनी इंटर्नशिप पूरी कर लेते हैं वे ही काउंसलिंग में भाग लेने के लिए योग्य होंगे।
NEET MDS Result 2025: नीट एमडीएस रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको NEET MDS Result 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नीट एमडीएस रिजल्ट 2025 पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
5. अब आप रिजल्ट पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर (Ctrl+F) की प्रेस करके चेक कर सकते हैं।
6. इसके बाद आप नीट एमडीएस रिजल्ट 2025 पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लीजिए।
7. इसके बाद आप, भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।