NEET SS 2024 counselling schedule released at mcc.nic.in here check complete complete timetable NEET SS 2024: नीट सुपर स्पेशिलिटी 2024 का काउंसलिंग शेड्यूल जारी, इस तारीख से शुरू होगा, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET SS 2024 counselling schedule released at mcc.nic.in here check complete complete timetable

NEET SS 2024: नीट सुपर स्पेशिलिटी 2024 का काउंसलिंग शेड्यूल जारी, इस तारीख से शुरू होगा

NEET SS 2024 Counselling: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से नीट सुपर स्पेशिलिटी (NEET SS 2024) का काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस वर्ष नीट एसएस 2024 की काउंसलिंग का आयोजन 3 राउंड में किया जाएगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
NEET SS 2024: नीट सुपर स्पेशिलिटी 2024 का काउंसलिंग शेड्यूल जारी, इस तारीख से शुरू होगा

NEET SS Counselling 2025: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से नीट सुपर स्पेशिलिटी (NEET SS 2024) का काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस वर्ष नीट एसएस 2024 की काउंसलिंग का आयोजन 3 राउंड में किया जाएगा। नीट एसएस 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 मई 2025 से शुरू होगी। काउंसलिंग शेड्यूल चेक करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।

पहला काउंसलिंग राउंड-

सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन- 12 मई 2025

आवेदन प्रक्रिया - 13 मई 2025 से 18 मई 2025 तक

चाॅइस फिलिंग प्रक्रिया- 14 मई 2025 से 18 मई 2025 तक

चाॅइस लॉकिंग- 18 मई 2025

सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया- 19 मई से 20 मई 2025 तक

रिजल्ट- 21 मई 2025

रिपोर्टिंग की तिथि- 22 मई से 26 मई 2025 तक

NEET SS 2024 counselling schedule Direct Link

दूसरा काउंसलिंग राउंड-

सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन- 31 मई 2025

आवेदन प्रक्रिया - 2 जून 2025 से 8 जून 2025 तक

चाॅइस फिलिंग प्रक्रिया- 3 जून 2025 से 8 जून 2025 तक

चाॅइस लॉकिंग- 8 जून 2025

सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया- 9 जून से 10 जून 2025 तक

रिजल्ट- 11 जून 2025

रिपोर्टिंग की तिथि- 12 जून से 19 जून 2025 तक

ये भी पढ़ें:NEET SS 2024: ये हैं नीट सुपर स्पेशिलिटी कोर्स करने के लिए टॉप 10 राज्य

तीसरा काउंसलिंग राउंड-

सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन- 23 जून 2025

आवेदन प्रक्रिया - 24 जून 2025 से 29 जून 2025 तक

चाॅइस फिलिंग प्रक्रिया- 25 जून 2025 से 29 जून 2025 तक

चाॅइस लॉकिंग- 29 जून 2025

सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया- 30 जून से 1 जुलाई 2025 तक

रिजल्ट- 2 जुलाई 2025

रिपोर्टिंग की तिथि- 3 जुलाई से 7 जुलाई 2025 तक

NEET SS 2024 Counselling: नीट सुपर स्पेशिलिटी 2024 के लिए कैसे आवेदन करें-

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- "New Candidate Registration for Round 1" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- पूछे गए अनुसार अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।

स्टेप 4- आवेदनन फॉर्म भरें, फीस का भुगतान करें और च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग के लिए आगे बढ़ें।

स्टेप 5- आपके द्वारा सभी बदलाव को सहेजें और उन्हें सबमिट करें।

स्टेप 6- आपके द्वारा सबमिट किए गए च्वाइस पर ध्यान दें।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , राजस्थान बोर्ड रिजल्ट, HBSE 10th Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|