Hindi Newsकरियर न्यूज़MPPSC Librarian Recruitment 2025 know eligibility age limit sarkari naukri

MPPSC Librarian Recruitment 2025: एमपी में निकली लाइब्रेरियन पदों पर सरकारी नौकरी, अभी करें अप्लाई

  • MPPSC Librarian Vacancy 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लाइब्रेरियन पदों पर सरकारी नौकरी निकाली है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 07:35 AM
share Share
Follow Us on
MPPSC Librarian Recruitment 2025: एमपी में निकली लाइब्रेरियन पदों पर सरकारी नौकरी, अभी करें अप्लाई

MP Librarian Bharti 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लाइब्रेरियन पदों पर सरकारी नौकरी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन फॉर्म भरने के लिए 26 मार्च 2025 (दोपहर 12 बजे तक) निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 80 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस भर्ती के जरिए 80 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी, जिसमें 21 पद जनरल, 13 पद एससी, 16 पद एसटी, 22 पद ओबीसी और 8 पद ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं।

योग्यता-

1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आर्ट्स, कॉमर्स, सोशल साइंस, लैंग्वेज, लॉ आदि में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।

2. इसके साथ ही उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट/सीएसआईआर नेट/एमपी सेट/SLET परीक्षा पास की होनी चाहिए।

3. पीएचडी होल्डर्स उम्मीदवारों के लिए NET/SET/SLET पास होना जरूरी नहीं है।

4. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

5. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

6. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

7. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।

आवेदन शुल्क-

1. जनरल, अन्य राज्य के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

2. एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 250 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें:CISF से लेकर रेलवे में 9,900+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी
ये भी पढ़ें:Apprentice Recruitment 2025: अप्रेंटिसशिप के पदों पर निकली बंपर भर्ती

सैलरी-

उम्मीदवारों को हर महीने 57,700 रुपये वेतन के रूप में दिया जाएगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे।

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें-

ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि- 27 फरवरी 2025

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 26 मार्च 2025

ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि-सुधार करने की प्रारम्भ तिथि- 4 मार्च 2025

ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि-सुधार करने की अंतिम तिथि- 28 मार्च 2025

प्रवेश-पत्र उपलब्धता तिथि- 23 मई 2025

लिखित परीक्षा तिथि- 1 जून 2025

ऑफिशियल नोटिफिकेशन -

अगला लेखऐप पर पढ़ें