Construction of Primary Health Center in Dardakada Jharkhand - 55 Lakhs Investment 55 लाख रुपये की लागत से दड़कादा में बनेगा प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र भवन, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsConstruction of Primary Health Center in Dardakada Jharkhand - 55 Lakhs Investment

55 लाख रुपये की लागत से दड़कादा में बनेगा प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र भवन

चक्रधरपुर के दड़कादा गांव में 55 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होगा। विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने भूमि पूजन किया। इससे ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 17 May 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
55 लाख रुपये की लागत से दड़कादा में बनेगा प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र भवन

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के होयोहातु पंचायत के सुदूरवर्ती ग्राम दड़कादा में 55 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण होगा। भवन निर्माण को लेकर शनिवार को विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम एवं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने विधिवत नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया। इससे पूर्व गांव के दिउरी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया। भवन का निर्माण विशेष प्रमंडल से कराया जाएगा। इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा कि सुदूरवर्ती दड़कादा गांव में ग्रामीणों द्वारा लगातार उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की मांग किया जा रहा था। सुदूरवर्ती क्षेत्र में ग्रामीणों को स्वास्थ्य की सुविधा नहीं मिल पा रही थी।

जिससे ग्रामीणों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल आना पड़ता हैं। लेकिन अब भवन का निर्माण होने से ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल पाएगा। दड़कादा में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन रहने पर खासकर गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल इसका लाभ मिल पाएगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में फैलने वाला डायरिया एवं मलेरिया की भी नियमित जांच एवं इलाज हो पाएगा। मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव ताराकांत सिजुई, मुखिया रघुनाथ गुन्दुवा, प्रदीप महतो, निराकर केराई, निक्कु सिंह, कुमार विवेक, डीक्की मंडल, पंचायत अध्यक्ष जागेन सिंह हांसदा, लखन गागराई, ग्रामीण मुंडा मुचीराम, लिटाराम गागराई, शिवराम गागराई, भरत सिंह गागराई, दोनो गागराई, लखीराम गागराई, रमेश सोय, बिरसा हेम्ब्रम समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।