Hindi Newsकरियर न्यूज़JKCET 2025 Application window open at jkbopee.gov.in, direct link here

JKCET 2025: जेकेसीईटी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया jkbopee.gov.in पर शुरू , ऐसे करें अप्लाई

  • JKCET 2025 Registration: जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (JKCET) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jkbopee.gov.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
JKCET 2025: जेकेसीईटी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया jkbopee.gov.in पर शुरू , ऐसे करें अप्लाई

JKCET 2025 Registration: जम्मू-कश्मीर व्यावसायिक प्रवेश परीक्षा बोर्ड (JKBOPEE) ने जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (JKCET) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jkbopee.gov.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।

योग्यता-

1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के साथ 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

2. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी सहित ओपन मेरिट कैटेगरी के उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए, और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए।

3. आवेदक को संघ राज्य क्षेत्र जम्मू एवं कश्मीर अथवा संघ राज्य क्षेत्र लद्दाख का निवासी भी होना चाहिए।

नोटिस में कहा गया है कि प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

एप्लीकेशन फीस -

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं।

JKCET 2025 Registration: जेकेसीईटी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें-

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट jkbopee.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए JKCET 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको अपनी डिटेल्स डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. अब आपको जेकेसीईटी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।

5. इसके बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

6. इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म फीस को जमा करना होगा।

7. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।

8. इसके बाद अंत में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेना न भूलें।

यदि किसी उम्मीदवार को कोई समस्या आती है तो वे BOPEE के आईटी डेस्क को ऑफिस घंटों के भीतर 0194-2437647/0194-2433590/0191-2479371/0191-2470102 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर helpdeskjakbopee@gmail.com /coejakbopee@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें