jac exam 2025: झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा फरवरी-2025 में, तैयारी शुरू
- झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा फरवरी-2025 में होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसी सप्ताह मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा फरवरी-2025 में होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसी सप्ताह मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क और विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके साथ-साथ 9वीं और 11वीं की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। 9वीं और 11वीं की परीक्षा ओएमआर शीट पर मैट्रिक-इंटर की परीक्षा से पहले भी ली जा सकती है।
अप्रैल 2025 से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र : झारखंड के सरकारी स्कूलों में अप्रैल-2025 से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। कोरोना की वजह से 2021 से शैक्षणिक सत्र 11 महीने का ही हो रहा है। 2025 से शैक्षणिक सत्र 12 महीने यानि अप्रैल 2025 से मार्च 2026 तक का होगा। 2024 में लोकसभा चुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव की वजह से भी स्कूलों में पढ़ाई बाधित हुई है। बचे समय में कोर्स पूरा कराने की शिक्षकों के सामने चुनौती है, ताकि परीक्षा से पहले रिविजन का भी मौका परीक्षार्थियों को मिल सके।
आठवीं बोर्ड के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन: इधर, झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आठवीं बोर्ड के आवेदन का शिड्यूल जारी कर दिया है। 26 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। सात दिसंबर तक परीक्षार्थियों का ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकेगा। जिला 20 दिसंबर तक इसे जमा कर सकेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुमोदन के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। आठवीं बोर्ड की ओएमआर शीट पर परीक्षा होगी। सफल छात्र-छात्रा नौवीं में जाएंगे, जबकि जो असफल हो जाएंगे उन्हें एक मौका देते हुए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।