Indian Army TES 54 Entry 2026, Apply Online for 90 Officers Posts know eligibility sarkari naukri Indian Army Recruitment 2025: इंडियन आर्मी में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, अभी करें अप्लाई, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Indian Army TES 54 Entry 2026, Apply Online for 90 Officers Posts know eligibility sarkari naukri

Indian Army Recruitment 2025: इंडियन आर्मी में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, अभी करें अप्लाई

Indian Army Recruitment 2025: भारतीय सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-54) जनवरी 2026 भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 13 मई 2025 से शुरू हो गई है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
Indian Army Recruitment 2025: इंडियन आर्मी में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, अभी करें अप्लाई

Indian Army Technical Entry Scheme 2025 : भारतीय सेना में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। भारतीय सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-54) जनवरी 2026 भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 13 मई 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून 2025 तय की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए उम्मीदवारों की नियुक्ति कुल 90 पदों पर की जाएगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।

शैक्षणिक योग्यता-

1. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 60% अंकों के साथ (10+2) में PCM (फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स) होनी चाहिए।

2. इसके साथ ही उम्मीदवारों ने जेईई (मेंस) 2025 परीक्षा में भाग लिया हो।

आयु सीमा-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु साढ़े सौलह साल से कम और अधिकतम आयु साढ़े उन्नीस साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों की जन्मतिथि 2 जुलाई 2006 से पहले और 1 जुलाई 2009 के बाद की नहीं होनी चाहिए।

Indian Army Technical Entry Scheme 2025 Notification Link

आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-

1. कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट और ऑरिजनल मार्कशीट

2. कक्षा 12वीं का सर्टिफिकेट और ऑरिजनल मार्कशीट

3. ऑरिजनल आईडी प्रूफ

4. जेईई मेंस रिजल्ट 2025 की कॉपी

ये भी पढ़ें:बैंक से लेकर हाईकोर्ट तक सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, टॉप 5 जॉब्स लिस्ट
ये भी पढ़ें:हजारों पदों पर सरकारी नौकरी पाने के लिए अभी करें अप्लाई, टॉप 5 जॉब्स लिस्ट

भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए।

6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।