Hindi Newsकरियर न्यूज़HSSC CET: When will Haryana CET be held for government recruitment jobs CM Naib Singh Saini announced

HSSC CET : सरकारी भर्तियों के लिए कब होगा हरियाणा सीईटी, CM नायब सिंह सैनी ने किया ऐलान

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया है कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2025 का आयोजन मई 2025 में होगा। यह नए बदलावों के साथ होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 11:59 AM
share Share
Follow Us on
HSSC CET : सरकारी भर्तियों के लिए कब होगा हरियाणा सीईटी, CM नायब सिंह सैनी ने किया ऐलान

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया है कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2025 का आयोजन मई 2025 में होगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ग्रुप सी, ग्रुप डी और नॉन गैजटेड पदों पर भर्ती के लिए सीईटी परीक्षा कराई जाती है। मुख्यमंत्री ने सीईटी की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया, 'नए नियमों और मानदंडों के अनुरूप आगामी मई माह में आयोजित की जाएगी CET की परीक्षा।'

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी 2025 के लिए जनवरी में आवेदन मांगे थे। इस बार सीईटी कई बदलावों के साथ होगा। यह 3 साल के लिए मान्य होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पदों से 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवार बुलाए जाएंगे। अब तक चार गुना बुलाए जाते थे। इसके साथ ही अभी तक सामाजिक-आर्थिक आधार पर मिलने वाले 5 नंबर नहीं मिलेंगे। हरियाणा पुलिस, जेल विभाग और होमगार्ड की भर्ती भी CET के तहत होगी।

पिछले साल राज्य सरकार ने सीईटी पास अभ्यर्थियों को 9 हजार रुपए प्रति माह देने का ऐलान भी किया था।

इससे पहले हरियाणा में सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) की मुख्य परीक्षा साल 2023 में 13 मई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी। जबकि साल 2022 में यह परीक्षा 5 और 6 नवंबर को आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें:हरियाण सरकार ने सीईटी को लेकर लिए दो बड़े फैसले

दो भागों में बांटा सिलेबस

सी.ई.टी. के लिए पाठ्यक्रम को 2 भागों में विभाजित किया जाएगा। इसमें 75 प्रतिशत वरीयता सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, क्वांटीटेटिव योग्यता, अंग्रेजी, हिंदी को दी जाएगी तथा ग्रुप-सी पदों के लिए कम्प्यूटर ज्ञान का अनिवार्य होगा। हरियाणा के इतिहास, समसामयिक मामलों, साहित्य, भूगोल, पर्यावरण, संस्कृति आदि के लिए 25 प्रतिशत वरीयता होगी। प्रश्नपत्र ग्रुप-सी पदों के लिए वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा (अर्थात 10+2 स्तर/समकक्ष) के स्तर का और ग्रुप-डी पदों के मामले में माध्यमिक शिक्षा (मैट्रिक स्तर) के स्तर का होगा। हालांकि हिंदी और अंग्रेजी मैट्रिक स्तर की होगी। सभी आवेदकों को आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में प्रकाशित अंतिम तिथि तक निर्दिष्ट पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। आवेदक अपने परिवार पहचान नंबर या आधार नंबर का उपयोग करके या अन्यथा सरकार द्वारा समय-समय पर निर्दिष्ट किए जाने वाले ऐसे दस्तावेजों के आधार पर पंजीकरण कर सकता है। उसे आवेदक की पहचान से संबंधित सभी विवरण उपलब्ध करवाने होंगे तथा सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। परिवार पहचान नंबर भर्ती एजैंसी को आवेदक के निवास, शैक्षणिक और अन्य योग्यता, जाति और अनुभव प्रमाण पत्र, पारिवारिक आय/संपत्ति, माता-पिता की स्थिति (यदि माता-पिता में से किसी की मृत्यु हो चुकी है तो मृत्यु प्रमाण पत्र का सत्यापन शामिल है), महिला आवेदक की वैवाहिक स्थिति, कानूनी रूप से अलग हुई महिलाओं का पृथक्करण प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र, विमुक्त जनजाति/विमुक्त जाति प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक के प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक के आश्रित के प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित के प्रमाण पत्र, एफ.आई.आर. कॉपी आदि के संबंध में दावों को सत्यापित करने में सक्षम बनाता है।

सामान्य श्रेणी के आवेदक को दूसरे चरण की कौशल या लिखित परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए सी.ई.टी. में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। हालांकि, आरक्षित श्रेणी (हॉरिजैंटल और वर्टिकल दोनों) के आवेदक को सी.ई.टी. हेतु पात्रता के उद्देश्य से 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी, यानी ऐसे उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 40 प्रतिशत होगी। किसी भी श्रेणी का आवेदक, जो सी.ई.टी. में न्यूनतम अंक से कम अंक प्राप्त करता है, उसे फिर से सी.ई.टी. परीक्षा देनी होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें