manoj tiwari new song on pahalgam attack and operation sindoor अब रण बड़ा भीषण होगा...; ऑपरेशन सिंदूर पर गाना ले आए भाजपा सांसद मनोज तिवारी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsmanoj tiwari new song on pahalgam attack and operation sindoor

अब रण बड़ा भीषण होगा...; ऑपरेशन सिंदूर पर गाना ले आए भाजपा सांसद मनोज तिवारी

पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों का बदला लेने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम की गाथा हर कोई अपने-अपने तरीके से कर रहा है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 May 2025 08:28 AM
share Share
Follow Us on
अब रण बड़ा भीषण होगा...; ऑपरेशन सिंदूर पर गाना ले आए भाजपा सांसद मनोज तिवारी

पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों का बदला लेने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम की गाथा हर कोई अपने-अपने तरीके से कर रहा है। अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी और मशहूर भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने गाना पेश किया है।

मनोज तिवारी के इस गाने में पहलगाम हमले में धर्म पूछकर की गई हत्या से लेकर पाकिस्तान में आतंकवादी अड्डों पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई का जिक्र किया गया है। मनोज तिवारी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा नया गाना हमारी सेना को समर्पित। भारत मां को समर्पित। 'सिंदूर की ललकार' – उन वीरों को, जो मिट्टी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर देते हैं। जय हिंद।'

तिवारी के गोने में ऑपरेशन सिंदूर के अलावा सरकार की ओर से सिंधु जल समझौते और व्यापार पर रोक का भी जिक्र किया गया है। गाने में कहा गया है,'धर्म पूछकर चली गोलियां, सहन नहीं हो पाती है। खून और पानी साथ बहे अब यह ना संभव होगा। टेरर भी ट्रेड भी संग चले, हरगिज नहीं संभव होगा, याचना नहीं अब रण होगा... बड़ा भीषण होगा।'

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद गद्दारों की पहचान, कैसे पाक की मदद कर रहा था नूंह का अरमान