HPSC : 2400 असिस्टेंट प्रोफेसर के बाद निकली 237 लेक्चरर की भर्ती, हरियाणा लोक सेवा आयोग 7 से लेगा आवेदन
- HPSC Vacancy : हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 2424 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती निकालने के बाद लेक्चरर के 237 ग्रुप बी पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार hpsc.gov.in पर जाकर 7 नवंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
HPSC Vacancy : हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 2424 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती निकालने के बाद लेक्चरर के 237 ग्रुप बी पदों पर भर्ती निकाली है। यह नई भर्ती उच्च शिक्षा विभाग तकनीकी शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत विभिन्न विषयों के लिए निकाली गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार hpsc.gov.in पर जाकर 7 नवंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ध्यान रहे कि आवेदन फॉर्म फीस भरकर पूरी तरह सब्मिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट भी लेना होगा। प्रिंट आउट पर साइन कर इसकी स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा। ऐसा करने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2024 है।
रिक्त पदों में 103 अनारक्षित हैं। 62 एससी, 33 बीसीए, 14 बीसीबी, 25 ईडबल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।
किस विषय में कितनी वैकेंसी
लेक्चरर एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग - 01
लेक्चरर आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग - 08
लेक्चरर ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग - 15
लेक्चरर सिविल इंजीनियरिंग -21
लेक्चरर कंप्यूटर इंजीनियरिंग -36
लेक्चरर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग -40
लेक्चरर फूड टेक्नोलॉजी - 04
लेक्चरर इन इंस्ट्रियूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग - 20
लेक्चरर मैकेनिकल इंजीनियरिंग -30
लेक्चरर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी- 32
लेक्चरर फार्मेसी - 11
लेक्चरर टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी - 03
लेक्चरर फोरमैन इंस्ट्रक्टर- 06
लेक्चरर फैशन टेक्नोलॉजी - 04
लेक्चरर लाइब्रेरी साइंस- 03
लेक्चरर ऑफिस मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन - 03
आयु सीमा - 21 वर्ष से 42 वर्ष।
चयन - स्क्रीनिंग टेस्ट, सब्जेक्ट टेस्ट, इंटरव्यू।
वेतनमान - 9300-34800 + 5400 ग्रेड पे
आवेदन फीस - 1000 रुपये
एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, बीसी वर्ग की महिलाएं - 250 रुपये
2400 से ज्यादा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के आवेदन का लिंक खुला
हरियाणा लोक सेवा आयोग एक बार फिर से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 6 नवंबर से आवेदन की विंडो खोल दी है। इस भर्ती के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर की 2424 वैकेंसी भरी जाएंगी। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 6 नवंबर 2024 से 12 नवंबर 2024 तक आवेदन ((विज्ञापन संख्या 42 से 67/2024 के तहत)) कर सकेंगे। जून सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को भी इस बार आवेदन का चांस दिया गया है। इसका रिजल्ट 17अक्टूबर 2024 को घोषित किया गया था। दरअसल हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएसससी) को अक्टूबर में यूजीसी नेट परीक्षा पास करने वाले काफी अभ्यर्थियों से अनुरोध प्राप्त हो रहे थे कि आवेदन की विंडो एक बार फिर से खोली जाए। इन आग्रहों को स्वीकार करते हुए आयोग ने अब एप्लाई करने की विंडो एक बार फिर से खोलने का फैसला किया है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट regn.hpsc.gov.in या फिर hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।