HPSC PGT and AMO admit card: हरियाणा पीजीटी और एएमओ एडमिट कार्ड जारी, जानें परीक्षा शेड्यूल
- हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) और आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर (AMO) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
HPSC PGT and AMO admit card: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) और आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर (AMO) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 3069 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर 2024 को किया जाएगा। अगर आप ने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आपको आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा।
परीक्षा का शेड्यूल-
1. पीजीटी इंग्लिश (ROH कैडर), सेकेंडरी एजुकेशन का स्क्रीनिंग टेस्ट को 17 नवंबर, 2024 के दिन सुबह 9.30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
2. पीजीटी इकोनॉमिक्स (ROH और मेवात कैडर), सेकेंडरी एजुकेशन का स्क्रीनिंग टेस्ट को 17 नवंबर, 2024 के दिन दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
3. पीजीटी हिंदी (मेवात कैडर), सेकेंडरी एजुकेशन का स्क्रीनिंग टेस्ट को 17 नवंबर, 2024 के दिन दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
4. आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर (हेल्थ एंड आयुष) का सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट को 17 नवंबर को दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फोटो और हस्ताक्षर सहित सभी जानकारियों को चेक करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उसका ए-4 आकार के कागज पर अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें। जिनके पास अस्पष्ट या छोटे आकार के एडमिट कार्ड हैं, उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह भी महत्वपूर्ण है कि सभी आवेदक परीक्षा के दिन किसी भी भ्रम से बचने के लिए एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें। इनमें परीक्षा प्रक्रिया, निषिद्ध वस्तुओं और अन्य आवश्यक प्रोटोकॉल के संबंध में विशिष्ट दिशानिर्देश शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।