Hindi Newsकरियर न्यूज़HP TET November 2024 results released at hpbose

HP TET Result : 35 फीसदी अभ्यर्थी ही पास कर पाए एचपी टीईटी

  • हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। यह परिणाम 35 फीसदी रहा है।

Pankaj Vijay वार्ता, शिमलाTue, 14 Jan 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। यह परिणाम 35 फीसदी रहा है। नवंबर में हुई इस परीक्षा के दौरान 31,896 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 11,026 ही पास हुए हैं। इस दौरान शास्त्री विषय में सबसे अधिक 66.67 और पंजाबी विषय में सबसे कम 4.92 फीसदी परिणाम रहा है।

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर 2024 में जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी मेडिकल, नॉन मेडिकल, टीजीटी आर्ट्स, लैंग्वेज टीचर, पंजाबी और उर्दू विषय के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था। इस दौरान शिक्षा बोर्ड ने 35,031 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए थे, जिनमें से 31,896 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। 3135 अभ्यर्थी गैरहाजिर थे। बोर्ड की ओर से घोषित किए गए परिणाम के दौरान 3135 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है, जबकि 20870 अभ्यर्थियों का परिणाम फेल रहा है। इसके अलावा शक्षिा बोर्ड ने छह अभ्यर्थियों का परिणाम आरएलई घोषित किया है।

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने अक्तूबर में आयोजित बीए, बीएससी, बीकॉम की अनुपूरक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बीए प्रथम वर्ष का परिणाम 98.93 फीसदी रहा। परीक्षा में कुल 3,907 विद्यार्थी अपीयर हुए थे। बीएससी प्रथम वर्ष का परिणाम 96.55 फीसदी रहा। इसमें बीएससी 1,073 विद्यार्थी बैठे थे। बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा में बैठे कुल 861 विद्यार्थियों में 94.89 फीसदी विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। अब छात्र अगली कक्षा के परीक्षा फार्म भर सकेंगे। जो स्टूडेंट अनुपूरक परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं, उन्हें मार्च-अप्रैल में होने वाली परीक्षाओं के लिए फिर से फार्म भरने होंगे।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि घोषित किए गए अनुपूरक परीक्षाओं के परिणाम विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें