हिंदुस्तान पेट्रोलियम में जूनियर एग्जिक्यूटिव के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने जूनियर एग्जिक्यूटिव के 234 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और केमिकल विभाग में नियुक्तियां की जाएंगी।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने जूनियर एग्जिक्यूटिव के 234 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और केमिकल विभाग में नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एचपीसीएल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 है।
जूनियर एग्जिक्यूटिव , कुल पद 234
(विभाग के अनुसार रिक्त पदों का ब्योरा)
- जूनियर एग्जिक्यूटिव (मेकेनिकल) पद 130
- जूनियर एग्जिक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) पद 65
- जूनियर एग्जिक्यूटिव (इंस्ट्रूमेंटेशन) पद 37
- जूनियर एग्जीक्यूटिव (केमिकल), पद 02
योग्यता- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित ब्रांच में डिप्लोमा इंजीनियरिंग होना चाहिए।
वेतनमान- 30,000 से 1,20,000 रुपये ।
नोट- चयनित अभ्यर्थी एक वर्ष के लिए प्रोबेशन पर रहेंगे। प्रोबेशन अवधि सफलतापूर्वक पूरी होने पर, कंपनी की नीति के अनुसार अधिकारी को स्थायीकरण के लिए विचार किया जाएगा।
आयु सीमा- अधिकतम 25 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 14 फरवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग, ओबीसी/ ईबीसी वर्ग, ईडब्ल्यूएस, सामान्य वर्ग की महिलाओं को पांच वर्ष एवं आरक्षित वर्ग की महिलाओं को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग,ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1180 रुपये। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट/ यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
- एचपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट (https//www.hindustanpetroleum.com/) पर लॉगइन करें।
- होमपेज पर करियर सेक्शन पर क्लिक करें। फिर जॉब्स ओपनिंग में जाएं ।
- खुलने वाले पेज पर कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इसमें Recruitment of Junior Executive ... नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा।
- नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसे डाउनलोड कर अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
- पिछले पेज पर वापस आएं। यहां विज्ञापन के नीचे दिए (Click here to Apply) लिकं पर जाएं।
- नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गईं जानकारियां दर्ज करें। फिर कैप्चा भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- इसके साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आवेदन करने के लिए लॉगइन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
- पिछले पेज पर वापस जाएं। क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन के नीचे कैंडिडेट लॉगइन का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करें। नये पेज पर कैंडिडेट लॉगइन के नीचे आवेदित पद का नाम, अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन पर क्लिक कर दें।
- नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। इसमें एक-एक कर सभी जानकारियां दर्ज कर दें। साथ ही आवश्यक सभी दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित कॉपी की स्कैन कॉपी अपलोड करें। अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
अधिक जानकारी यहां- हेल्पलाइन नंबर 91-22-22863900