Hindi Newsकरियर न्यूज़Jobs in UP and Bihar : NRRMS Apply Online 19324 Vacancies Class 12th Pass graduates Candidates

Jobs : यूपी और बिहार में 19000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास व ग्रेजुएट के लिए मौका

  • NRRMS Recruitment 2025: बिहार और यूपी दोनों राज्यों के राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी में बंपर भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां तीन साल के कॉन्ट्रेक्ट पर होंगी। कॉन्ट्रेक्ट आगे बढ़ाया भी जा सकेगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
Jobs : यूपी और बिहार में 19000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास व ग्रेजुएट के लिए मौका

Jobs In UP and Bihar 2025: उत्तर प्रदेश और बिहार की राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी में विभिन्न पदों पर 19324 भर्तियां निकाली गई हैं। वैकेंसी में कंप्यूटर असिस्टेंट, कॉर्डिनेटर, फैसिलिटेटर, एमटीएस जैसे पद हैं। यूपी में 11335 और बिहार में 7989 वैकेंसी हैं। दोनों राज्यो में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार वेबसाइट www.nrrmsvacancy.in पर जाकर एनआरआरएमएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रेक्ट पर की जाएगी। प्रदर्शन के आधार पर इसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है। यह संस्था विश्व बैंक द्वारा फंडेड है। दीनदयाल उपाध्याय रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (डीडीयू आरजेडी) के लिए यह भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान अपनी फोटो, हस्ताक्षर, मार्कशीट, अनुभव सर्टिफिकेट, जाति प्रमाणपत्र स्कैन कर अपलोड करने होंगे।

केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा एंड कंप्यूटर प्रोफिशियंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। कुल वैकेंसी के पांच गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।

यूपी एनआरआरएमएस भर्ती के पदों का ब्योरा

डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर - 66

अकाउंट्स ऑफिसर - 59

टेक्निकल असिस्टेंट - 75

ब्लॉक डेटा मैनेजर - 236

कम्युनिकेशन ऑफिसर - 678

ब्लॉक फील्ड ऑफिसर - 761

एमटीएस - 706

कंप्यूटर असिस्टेंट - 2378

कॉर्डिनेटर - 2986

फैसिलिटेटर्स - 3390

ये भी पढ़ें:बिहार में एमटीएस समेत 8000 पदों पर निकली भर्ती, 20 फरवरी तक करें आवेदन

बिहार एनआरआरएमएस भर्ती के पदों का ब्योरा

डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर - 33

अकाउंट्स ऑफिसर - 36

टेक्निकल असिस्टेंट - 35

ब्लॉक डेटा मैनेजर - 286

कम्युनिकेशन ऑफिसर - 378

ब्लॉक फील्ड ऑफिसर - 361

एमटीएस - 306

कंप्यूटर असिस्टेंट - 2178

कॉर्डिनेटर - 1986

वीपी फैसिलिटेटर्स - 2390

ये भी पढ़ें:यूपी में 11000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, देखें वैकेंसी व योग्यता

योग्यता

डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर- पीजी व 3 साल का अनुभव। आयु सीमा - 23-43 वर्ष।

अकाउंट्स ऑफिसर - पीजी व 2 साल का अनुभव। आयु सीमा - 22-43 वर्ष।

टेक्निकल असिस्टेंट - ग्रेजुएशन, छह माह का डीसीए व एक साल का अनुभव। आयु सीमा - 21-40 वर्ष

ब्लॉक डेटा मैनेजर - ग्रेजुएट + कंप्यूटर एमएस ऑफिसर व 1 वर्ष एक्सपीरियंस, आयु सीमा - 21-40 वर्ष

कम्युनिकेशन ऑफिसर - ग्रेजुएट + 2 वर्ष एक्सपीरियंस, आयु सीमा - 21-40 वर्ष

ब्लॉक फील्ड ऑफिसर -ग्रेजुएट या 12वीं पास + 2 वर्ष एक्सपीरियंस, आयु सीमा - 18-38 वर्ष

एमटीएस - ग्रेजुएट या 12वीं पास + 2 वर्ष एक्सपीरियंस, आयु सीमा - 18-40 वर्ष

कंप्यूटर असिस्टेंट - 12वीं पास + छह माह का डिप्लोमा इन कंप्यूटर, आयु सीमा - 18-38 वर्ष

कॉर्डिनेटर - 12वीं पास , कंप्यूटर कोर्स, आयु सीमा - 18-40 वर्ष

फैसिलिटेटर्स/ - 12वीं पास + कंप्यूटर कोर्स + 1 वर्ष एक्सपीरियंस, आयु सीमा - 18-38 वर्ष

आवेदन फीस

जनरल, ओबीसी, एमओबीसी - 350 रुपये

बीपीएल, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस - 250 रुपये

चयन प्रक्रिया- - लिखित परीक्षा/और या इंटरव्यू ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें