केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का मंच 9 जुलाई को करेगा देशव्यापी हड़ताल
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र फेडरेशनों ने 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया है। यह निर्णय टिहरी में आतंकवादी हमले और श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए किया गया है। श्रम संहिताओं के...

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र सेक्टोरल फेडरेशनों के संयुक्त मंच की बैठक में हुए निर्णय में तय हुआ है कि आगामी 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल की जायेगी। जिसके तहत जनपद टिहरी में यह हड़ताल होगी। इस बैठक में पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या और उसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई की पृष्ठभूमि में देश में उत्पन्न राजनीतिक घटनाक्रमों पर भी विचार किया गया। यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन समन्वय समिति उत्तराखंड जनपद टिहरी गढ़वाल संयोजक चिंतामणी थपलियाल ने बताया कि देशभर में वर्तमान परिस्थितियों पर गंभीरता से विचार करने के बाद, देश के जिम्मेदार और देशभक्त नागरिकों का प्रतिनिधित्व करते हुए संयुक्त मंच ने देशव्यापी आम हड़ताल की तिथि को 20 मई से बढ़ाकर आगामी 9 जुलाई करने का निर्णय लिया है।
यह निर्णय श्रम संहिताओं के क्रियान्वयन और श्रमिकों, किसानों तथा आम जनता की अन्य जायज मांगों के हक में लिया गया है। लेकिन अत्यंत दुखद है कि देश में आतंकवादी हमले और उससे उत्पन्न संवेदनशील स्थिति के बावजूद नियोक्ताओं का वर्ग, केंद्र और कई राज्यों की सरकारों के सहयोग से श्रमिकों पर हमले जारी रखे हुए हैं। कार्य के घंटे एकतरफा रूप से बढ़ाए जा रहे हैं। वैधानिक न्यूनतम वेतन और सामाजिक सुरक्षा लाभों का उल्लंघन किया जा रहा है। विशेष रूप से संविदा श्रमिकों की छंटनी बेरोक-टोक की जा रही है। यह सब बदनाम श्रम संहिताओं को चुपके से लागू करने के प्रयास हैं। वहीं बार-बार आग्रह करने के बावजूद न तो सरकार ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों से मिलने की जहमत उठाई, न ही भारतीय श्रम सम्मेलन का आयोजन किया, जबकि देश के कोने-कोने से हड़ताल की नोटिसें दी जा चुकी हैं। इस पृष्ठभूमि में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र सेक्टोरल फेडरेशनों व संघों का संयुक्त मंच देशभर के कामगारों और उनकी यूनियनों से अपील करता है कि वे आम हड़ताल की तैयारियों को और तेज करें और आगामी 9 जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी आम हड़ताल को ऐतिहासिक सफलता बनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।