Hindi Newsकरियर न्यूज़HBSE Haryana board exam 2025 registration last date extended know fees and other details

HBSE Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें फीस और अन्य डिटेल्स

  • HBSE Haryana board exam 2025: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने एचबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है। कक्षा 10,12 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बिना लेट फीस के 3 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दी गई है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 04:00 PM
share Share
Follow Us on

Haryana BSEH 10th, 12th registration: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने एचबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है। कक्षा 10,12 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बिना लेट फीस के 3 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दी गई है। जो उम्मीदवार हरियाणा बीएसईएच 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bsheh.org.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, 300 रुपये की लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन विंडो 4 दिसंबर को खुलेगी और 9 दिसंबर, 2024 को बंद हो जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार 1000 रुपये की लेट फीस के साथ, रजिस्ट्रेशन विंडो 10 दिसंबर से 15 दिसंबर, 2024 तक खुलेगी।

HBSE Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2025 आधिकारिक नोटिफिकेशन

HBSE Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए कैसे अप्लाई करें-

1. सबसे पहले अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट bsheh.org.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. अब आपको अपना आवेदन फॉर्म जमा करना होगा और शुल्क का भुगतान करना होगा।

5. इसके बाद आपको सबमिट करना होगा और पेज को डाउनलोड कर लीजिए।

6. भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

HBSE Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2025 ऑनलाइन आवेदन लिंक

कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 950 रुपये है जिसमें से 800 रुपये परीक्षा शुल्क है, 50 रुपये प्रवासन शुल्क है और 100 रुपये प्रैक्टिकल परीक्षा शुल्क है।

इसी तरह, कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा रजिस्ट्रेशन शुल्क 1150 रुपये है, जिसमें से 950 रुपये परीक्षा शुल्क है,100 रुपये प्रवासन शुल्क है, और 100 रुपये प्रैक्टिकल परीक्षा शुल्क है। रेगुलर वरिष्ठ माध्यमिक उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त विषयों के लिए शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें