CSBC Bihar Police Constable Bharti : बिहार पुलिस भर्ती से जुड़ा अहम नोटिस, सुधार के लिए 17 अप्रैल तक मोहलत
- बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट की प्रारम्भिक जांच में पाया गया कि कुछ अभ्यर्थियों के सम्बन्ध में उनके आवेदन में किए गए दावों से संबंधित प्रमाण-पत्रों में कमी पायी गयी है।

CSBC Bihar Police Constable Bharti : केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती, बिहार (सीएसबीसी) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 से जुड़ा अहम नोटिस जारी किया है। सीएसबीसी ने कहा है कि विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत चयन प्रक्रिया के द्वितीय चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट की प्रारम्भिक जांच में पाया गया कि कुछ अभ्यर्थियों के सम्बन्ध में उनके आवेदन में किए गए दावों से संबंधित प्रमाण-पत्रों में कमी पायी गयी है। चयन पर्षद की ओर से ऐसे अभ्यर्थियों एवं जरूरी प्रमाण पत्रों की सूची जारी की गई है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती ( विज्ञापन संख्या 01/2023) के जरिए सिपाहई के 21391 पदों पर भर्ती होनी है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने ऐसे अभ्यर्थियों के लिए प्रमाणपत्र सत्यापन का मौका 9 से 17 अप्रैल तक दिया है।
केंद्रीय चयन पर्षद ने ऐसे 240 अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी की है। भौतिक रूप से अभिलेखों के सत्यापन के लिए पटना के हार्डिंग रोड स्थित कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। संबंधित अभ्यर्थी 9 से 17 अप्रैल तक किसी भी कार्यदिवस में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक पर्षद कार्यालय में उपस्थित हो सकेंगे। बिहार पुलिस सूत्रों के मुताबिक 20 अप्रैल के बाद 21391 सिपाही की बहाली का फाइनल रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है।
सीएसबीसी ने कहा है कि अभ्यर्थियों के आवेदन में पंजीकृत ई-मेल आईडी एवं मोबाइल नंबर पर भी उन्हें सूचित किया गया है। निर्धारित अवधि के भीतर वांछित अभिलेखों का े उपलब्ध नहीं करने की स्थिति में पर्षद अभ्यर्थियों के संबंध में विज्ञापन की शर्तों एवं नियमानुसार निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा।
किस वर्ग के कितने हैं पद
आरक्षण कोटि पद
सामान्य वर्ग (गैर आरक्षित) - 8556
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 2140
अनुसूचित जाति - 3400
अनुसूचित जनजाति - 228
अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 3842
पिछड़ा वर्ग -(56 ट्रांसजेन्डर सहित) - 2570
पिछड़े वर्गों की महिलाएं- 655
योग- 21,391
चयन के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
19838 पदों पर भर्ती के आवेदन 18 अप्रैल तक करें
बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 19838 पदों पर भर्ती के आवेदन जारी हैं। 18 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। कांस्टेबल के पदों के लिए 12वीं यानी इंटर पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष । कुल 19838 पदों की भर्ती में 7935 पद अनारक्षित हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1983, अनुसूचित जाति के लिए 3174, अनुसूचित जनजाति के लिए 199, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के लिए 3571, पिछड़ा वर्ग (बीसी) के लिए 2381, पिछड़े वर्गों की महिला के लिए 595 पद आरक्षित हैं। महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण के तहत 6717 पद आरक्षित हैं। स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित के लिए क्षैतिज आरक्षण के लिए 397 पद हैं।