Hindi Newsकरियर न्यूज़CISCE to begin ISC Class 12 board exams 2025 today check guidelines

CISCE ISC Class 12 board exam 2025: आईएससी 12वीं क्लास की परीक्षा आज से शुरू, पढ़ें गाइडलाइंस

  • CISCE to begin ISC Class 12 board exam-आईएससी 12वीं क्लास की परीक्षा आज से शुरू हो गई हैं। एग्जाम से पहले यहां पढ़ ले सभी दिशा निर्देश

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 10:16 AM
share Share
Follow Us on
CISCE ISC Class 12 board exam 2025: आईएससी  12वीं क्लास की परीक्षा आज से शुरू, पढ़ें गाइडलाइंस

इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) 12वीं क्लास के एग्जाम आज 13 फरवरी से आयोजित किए जाते हैं। यह एग्जाम काउंसलिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन आयोजित करता है। आईएससी का पहला पेपर एन्वॉरमेंटल साइंस से शुरू हो रहा है। 5 अप्रेल को आर्ट के पेपर के साथ खत्म होगा। यह पेपर सिंगल शिफ्ट में होगा और 2 बजे से शुरू होकर तीन बजे तक चलेगा।

एग्जाम से पहले जान लें दिशा निर्देश

परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा हॉल में पहुंच जाए। पेपर समाप्त होने से पहले हॉल से बाहर न निकलें। ।

अगर आपको कोई गलत प्रश्नपत्र मिलता है या अगर प्रश्नों से संकेत मिलता है कि कोई नक्शा या कोई अन्य स्टेशनरी भी आपको दी जानी चाहिए थी, तो इसे तुरंत पर्यवेक्षक परीक्षक के ध्यान में लाएं।

प्रश्न पत्र के पहले पृष्ठ पर दिए गए सभी निर्देश को ध्यान से पढ़ें, जैसे कि कितने प्रश्नों को हल करना चाहिए। पेपर में उल्लिखित प्रश्नों की संख्या का ही उत्तर दें।

मुख्य आंसर बुक की टॉप शीट पर दिए गए स्थान पर अपनी विशिष्ट आईडी (विशिष्ट पहचान संख्या) और विषय का नाम स्पष्ट रूप से लिखें। इस जानकारी को निरंतरता पुस्तिकाओं, लूज़ मैपर, ग्राफ पेपर्स आदि पर लिखें।

मुख्य आंसर बुक और पहले से जारी निरंतरता आंसर बुक के सभी पृष्ठों पर लिखने के बाद ही निरंतरता पुस्तिकाएं अनुरोध पर जारी की जाएंगी।

मुख्य आंसर बुक के टॉप पेज पर दिए गए स्थान पर अपना साइन करें।

टॉप शीट पर कहीं भी कुछ न लिखें।

आंसर शीट के दोनों ओर लिखें । उत्तर पुस्तिका में लिखते समय लेफ्ट और राइट किनारे पर मार्जिन छोड़ दें। किसी प्रश्न के प्रत्येक अलग भाग का उत्तर एक अलग लाइन में लिखना शुरू करें। ।

प्रत्येक उत्तर के आरंभ में बाएं तरफप्रश्न की संख्या साफ तरीके से लिखें। प्रश्न की नकल न करें। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के बाद एक लाइन छोड़ें।

बोर्ड मूल्यांकन के दौरान साफ-सुथरी लिखावट को महत्व देता है। उत्तर केवल नीली या काली स्याही से लिखें। रेखाचित्रों के लिए पेंसिल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें