ICSE, ISC Results 2025: सीआईएससीई बोर्ड रिजल्ट 2025 कल होगा जारी, डिजिलॉकर से भी कर सकेंगे चेक
CISCE Class 10 and 12 Result Date 2025: सीआईएससीई बोर्ड की ओर से कल 30 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 को जारी किया जाएगा। आप अपना रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकेंगे।

CISCE ISC, ICSE Result 2025 Date and Time: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से कल 30 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 को जारी किया जाएगा। परीक्षा में उपस्थित छात्र अपना ICSE और ISC रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा आप अपना रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकेंगे।
आपको सीआईएससीई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसलिए CISCE 10वीं, 12वीं का रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान पर चेक करने की सुविधा दी जाती है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप अभी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने पर लाइव हिन्दुस्तान आपको आपका रिजल्ट एसएमएस से भी भेजेगा, इसके अलावा आप लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
यहां मिलेगा सीआईएससीई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 का लिंक (CISCE Board 10th 12th Result 2025)
डिजिलॉकर पर सीआईएससीई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक कर सकेंगे
सीआईएससीई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 को आप डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको digilocker.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपको CISCE सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद आपको "Get Class X Result" या "Get Class XII Result" बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर आदि डिटेल्स डालकर लॉग इन करना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
पासिंग मार्क्स -
आईसीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों को हर विषय और कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। आईएससी कक्षा 12वीं के छात्रों को हर वि में और कुल मिलाकर कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। जिन छात्रों को इतने पासिंग मार्क्स नहीं आएंगे उन्हें कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा में जो छात्र कम्पार्ट पासिंग मार्क्स नहीं पा सकेंगे, उन्हें अगले साल यानी 2026 में फिर से परीक्षा देनी होगी।