CBSE विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में ला सकती है स्टैंडर्ड और एडवांस चुनने का विकल्प, क्या अलग-अगल होगी परीक्षा?
- CBSE News: सीबीएसई कक्षा 9वीं और 10वीं छात्रों को 2026-2027 शैक्षणिक वर्ष से विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में स्टैंडर्ड और एडवांस लेवल चुनने का विकल्प देने की तैयारी कर रही है।
CBSE Plan for Classes 9-10: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), अब गणित के बाद विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में भी दो लेवल ला सकती है। खबरों के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 9वीं और 10वीं छात्रों को 2026-2027 शैक्षणिक वर्ष से विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में स्टैंडर्ड और एडवांस लेवल चुनने का विकल्प देने की तैयारी कर रही है।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सीबीएसई की करिकुलम काउंसिल ने हाल ही में इन विषयों को दो अलग-अगल लेवल पर पेश करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में अंतिम निर्णय बोर्ड के की गवर्निंग बॉडी के हवाले से आएगा।
यह भी पढ़ें- CBSE बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे टॉप स्कोर, अगर ऐसे करेंगे पढ़ाई
इस बदलाव की रूपरेखा, जिसमें एडवांस लेवल चुनने वाले छात्र अलग-अगल स्टडी मेटेरियल का इस्तेमाल करेंगे या फिर सिर्फ अलग-अगल परीक्षा देंगे, इस पर निर्णय नहीं लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीएसई नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के साथ एनसीईआरटी द्वारा नई किताबों के आने का इंतजार कर रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले सीबीएसई कक्षा दसवीं के छात्रों को गणित में स्टैंडर्ड और बेसिक दो लेवल का विकल्प उपलब्ध करा चुका है। इससे छात्र परीक्षा के लिए आवेदन करते समय अपनी इच्छानुसार स्टैंडर्ड या बेसिक का विकल्प चुन सकते हैं। इसी के साथ स्टैंडर्ड और बेसिक गणित दोनों की परीक्षा भी अलग-अगल होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।