CBSE 10th 12th Exam : सीबीएसई 10वीं में दो और 12वीं में एक विषय में फेल तो 3 मौके
- CBSE की ओर से मुख्य परीक्षा खत्म होने के बाद पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। पूरक परीक्षा छात्रों के लिए प्रथम अवसर होगा।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड फेल होने वाले बच्चों को डेढ़ साल में तीन मौके पास होने के लिए देगा। परीक्षार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज से फेल होने के संबंध में सवाल पूछा था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा में दो और बारहवीं कक्षा में एक विषय में अगर कोई परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण होता है तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। बोर्ड की ओर से मुख्य परीक्षा खत्म होने के बाद पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। पूरक परीक्षा छात्रों के लिए प्रथम अवसर होगा।
उन्होंने बताया कि इसके बाद आगामी वर्ष में फरवरी-मार्च में मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में भी फेल होने वाले परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं। मुख्य परीक्षा के बाद भी जुलाई महीने में पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें छात्र शामिल हो सकेंगे।
कम समय में अधिक लिखने का करें प्रयास
कई विद्यार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक से सवाल किया है कि पेपर अच्छे जा रहे लेकिन धीरे लिखने के कारण कई प्रश्न छूट जाते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को जवाब देते हुए परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि जल्दी लिखने का अभ्यास करें।
जेईई मेन की परीक्षा से टकराएगी बोर्ड परीक्षा
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेगी। कई छात्रों की परीक्षा जेईई मेन की परीक्षा से टकराएगी। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि अगर जिस विषय की परीक्षा जेईई मेन की परीक्षा से टकराएगी वह विषय प्रथम पांच विषयों में से एक है तब परीक्षाफल कंपार्टमेंट होगा। यदि विषय 5 विषयों में नहीं है तब परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित कर दिए जाएंगे।