BPSC TRE 3.0: क्या बिहार शिक्षक भर्ती का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी होगा, बीपीएससी ने दिया यह बयान
- बीपीएससी ने स्पष्ट किया है कि अधियाचना भेजने वाले वाले विभाग से प्राप्त अनुरोध और वैकेंसी उपलब्ध कराए जाने के बाद ही आयोग की ओर से सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
बीपीएससी टीआरई 3.0 भर्ती का सप्लीटमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट किया है कि अधियाचना भेजने वाले वाले विभाग से प्राप्त अनुरोध और वैकेंसी उपलब्ध कराए जाने के बाद ही आयोग की ओर से सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जा सकता है। आपको बता दें कि बीपीएससी टीआरई 3.0 के वर्ग 1 से 12 तक के 21397 पद खाली रह गए हैं। ऐसे में चयन से चूके उम्मीदवार सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं।
बीपीएससी ने नोटिस जारी कर कहा, 'विज्ञापन संख्या 22/2024 के अधीन शिक्षा विभाग, बिहार एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, बिहार के तहत विद्यालय अध्यापको का वर्ग 1 से 5, 6 से 8 और वर्ग 9 से 10 के सभी विषयों तथा वर्ग 11 से 12 (अथिति शिक्षकों के अधिमानता संबंधी मामले के कारण छह विषयों को छोड़कर) शेष विषयों का परीक्षाफल जिलावार आवंटन के साथ आयोग द्वारा प्रकाशित किया जा चुका है। कतिपय उम्मीदवारों द्वारा ईमेल तथा स्पीड पोस्ट के माध्यम से उक्त विज्ञापन के तहत सप्लीमेंट्री रिजल्ट प्रकाशित किए जाने का अनुरोध किया जा रहा है। इस संबंध में साफ करना है कि अधियाची विभाग से प्राप्त अनुरोध एवं रिक्ति उपलब्ध कराए जाने के बाद ही आयोग द्वारा सप्लीमेंट्री रिजल्ट प्रकाशन की कार्रवाई की जा सकती है।'
बीपीएससी टीआरई 4.0 में 80 हजार से अधिक पद संभव
चौथे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती में 80 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती हो सकती है। इन पदों में टीआरई-3 में खाली रह गए 21397 पदों को भी शामिल किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को रिक्त पदों का डाटा तैयार करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद टीआरई 4 की वैकेंसी निकाली जाएगी।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी कह चुके हैं कि चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति का विज्ञापन जल्द निकाला जाएगा। हमारी सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सक्षमता परीक्षा पास कर दो लाख 50 हजार से अधिक नियोजित शिक्षक अब विशिष्ट शिक्षक बन गए हैं। प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को भी बहुत जल्द ही नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। मालूम हो कि अब-तक बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से तीन चरणों में शिक्षक नियुक्ति की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।