Bihar Board 10th Result 2025: टॉप 10 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कितने छात्र हुए शामिल?
- BSEB Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी हो चुका है। जानें टॉपर फैक्ट्री कहे जाने वाले सिमुतलता आवासीय विद्यालय जमुई के छात्र-छात्राओं का टॉपर लिस्ट में कैसा रहा प्रदर्शन-

Simultala Awasiya Vidyalaya Bihar Board 10th Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन ने 29 मार्च 2025 को बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। इस साल कक्षा 10वीं में कुल 82.11 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। साल 2024 में कुल 82.91 प्रतशित परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की थी। इस साल कक्षा 10वीं के पास प्रतिशत में कमी देखने को मिली है। लेकिन इस सालटॉपर लिस्ट में सिमुतलता आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 की टॉपर लिस्ट में'टॉपर फैक्ट्री' के नाम से फेमस सिमुतलता आवासीय विद्यालय जमुई के कई छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। जानें कैसा रहा सिमुतलता आवासीय विद्यालय का रिजल्ट-
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के रोहित कुमार टॉप-3 में जगह बनाई है। रोहित ने 487 अंक व 97.40 प्रतिशत प्राप्त किए हैं।
नेहा कुमारी व तनय भार्गव दोनों ने टॉपर लिस्ट में सातवां स्थान प्राप्त किया है। दोनों को 483 अंक व 96.60 प्रतिशत प्राप्त हुए हैं।
नव ज्योति व अनिशा भारती ने टॉपर लिस्ट में आठवां स्थान प्राप्त किया है। दोनों परीक्षार्थियों को 482 अंक व 96.40 प्रतिशत मिले हैं।
टॉपर लिस्ट में नौवें स्थान पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कई छात्र-छात्राएं शामिल हैं। टॉपर लिस्ट में नौवें स्थान पर अनुपम कुमार, शिवांजली कुमारी, शिवांगी राय, रानी कुमारी, अमरेश कुमार जगह बनाई है। इन सभी को 481 अंक व 96.20 प्रतिशत मिले हैं।
टॉप-10 में 123 परीक्षार्थी शामिल-
बिहार बोर्ड 10वीं के टॉप 10 स्टूडेंट्स में 123 बच्चे शामिल हैं। इसमें 60 छात्राएं और 63 छात्र हैं। बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 82.11 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। कुल छात्राएं 80.76 फीसदी सफल हुई हैं और कुल छात्र 83.65 फीसदी सफल हुए हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का Direct Link
बीते साल कैसा रहा था रिजल्ट: बीते साल बिहार बोर्ड की टॉप 10 लिस्ट में कुल 51 छात्र शामिल हुए थे। टॉपर लिस्ट में कुल 28 लड़के और 23 लड़कियां शामिल थीं। बीते साल टॉपर लिस्ट में कुल 6 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के शामिल थे। टॉप-5 की लिस्ट में तीसरा स्थान सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के आदित्य कुमार को मिला था। आदित्य को 500 में से कुल 486 अंक प्राप्त हुए थे।
बिहार बोर्ड रिजल्ट से जुड़े लाइव अपडेट
यहां पढ़ें बीते साल सिमुतलता आवासीय विद्यालय के टॉपर्स के नाम व अंक-
आदित्य कुमार- तीसरा स्थान- 486 अंक
विक्की कुमार- छठवां स्थान- 483 अंक
मितल कुमार- नौवां स्थान- 480 अंक
अमन कुमार- नौवां स्थान- 480 अंक
विक्की कुमार- दसवां स्थान- 479 अंक
सावन कुमार- दसवां स्थान- 479 अंक
बीते साल टॉप-5 में सिर्फ एक छात्र था शामिल: आपको बता दें कि बीते साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 की टॉप 5 लिस्ट में सिमुतलता आवासीय विद्यालय से सिर्फ एक छात्र आदित्य कुमार(तीसरा स्थान) मिला था। चौथे व पांचवें स्थान पर किसी छात्र को जगह नहीं मिली थी। छठवें स्थान पर एक छात्र, सातवें और आठवें स्थान पर एक भी छात्र को जगह नहीं मिली थी। नौवें स्थान पर दो छात्र मितल कुमार और अमन कुमार और दसवें स्थान पर दो छात्र विक्की और सावन कुमार को जगह मिली थी।