Bihar Board 10th Result 2025 : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट matricbiharboard.com पर जारी
- Bihar Board 10th Result 2025 : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के नतीजे आज 12 बजे www.matricresult2025.com एवं www.matricbiharboard.com पर घोषित होंगे।

Bihar Board 10th Result 2025 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आज शनिवार को समिति के सभागार में घोषित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी उपस्थित रहें। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षाफल छात्र-छात्राएं वेबसाइट www.matricresult2025.com एवं www.matricbiharboard.com पर उपलब्ध रहेगा। स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और रोड कोड डालकर परिणाम चेक कर सकेंगे। मैट्रिक परीक्षा में 15 लाख 85 हजार 868 छात्रों ने परीक्षा में शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच दो पालियों में आयोजित की गई थी।
इस वर्ष कुल 82.11 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। बिहार बोर्ड 10वीं में तीन स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, भोजपुर के रंजन वर्मा और पश्चिमी चंपारण के गाहिरी की अंशु कुमारी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। तीनों के 489 मार्क्स ( 97.8 फीसदी) रहे। बिहार बोर्ड 10वीं के टॉप 10 स्टूडेंट्स में 123 बच्चे शामिल हैं। इसमें 60 छात्राएं और 63 छात्र हैं। तीन टॉपरों में भले ही दो लड़कियां हो, लेकिन गर्ल्स का ओवरऑल रिजल्ट लड़कों से खराब रहा। लड़कों का रिजल्ट 83.65 फीसदी जबकि लड़कियों का 80.67 फीसदी रहा।
इस साल बिहार बोर्ड ने टॉपर्स को मिलने वाली पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी है। टॉपर को इस बार 2 लाख रुपए मिलेंगे। पहले ये इनाम एक लाख का था। दूसरे स्थान वाले छात्र को 1.50 लाख रुपए मिलेंगे। पहले ये इनाम 75 हजार था। वहीं, तीसरे स्थान के छात्र को एक लाख रुपए मिलेंगे। पिछले बार ये इनाम 50 हजार तक का था। वहीं, चौथे से दसवें नंबर के अव्वल छात्रों को 20 हजार रुपए मिलेंगे। पहले ये इनाम 10 हजार तक था।
मैट्रिक परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक अनिवार्य
बिहार बोर्ड 10वीं या मैट्रिक परीक्षा में पास होने के लिए छात्र-छात्राओं को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। एक या दो विषय में फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा। जिन छात्रों की परीक्षा छूटी थी, उन्हें भी स्पशेल परीक्षा में मौका दिया जाएगा।
पिछले वर्ष 82.91 फीसदी रहा था परिणाम
पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16,64,252 छात्र शामिल हुए, जिसमें से 8,58,785 छात्राएं और 8,05,467 छात्र थे। इस साल पास प्रतिशत 82.91 फीसदी रहा। प्रथम श्रेणी में कुल मिलाकर 4,52,302 स्टूडेंट्स पास हुए। द्वितीय श्रेणी से 5,24,965 स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं, 3,80,732 स्टूडेंट्स की थर्ड डिवीजन आई। पिछले वर्ष 6,80,293 छात्र और 6,99,549 छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी।