Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board 10th-2025 result declared-improvement or compartment dates steps to apply online eligibility

Bihar Board 10th Result : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, जानें कंपार्टमेंट व इम्प्रूवमेंट परीक्षा कब होगी?

  • Bihar Board 10th 2025 Result : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम बिहार बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी देख सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 March 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Board 10th Result : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, जानें कंपार्टमेंट व इम्प्रूवमेंट परीक्षा कब होगी?

Bihar Board 10th 2025 Result : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम बिहार बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी देख सकते हैं। विद्यार्थी रोल नंबर और रोल कोड डालकर बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 ( Bihar Board Matric Result 2025 ) चेक कर सकते हैं। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 82.11 फीसदी रहा है। 10वीं में तीन स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, भोजपुर के रंजन वर्मा और गाहिरी की अंशु कुमारी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। तीनों के 489 मार्क्स ( 97.8 फीसदी) रहे। टॉप 10 स्टूडेंट्स में 123 बच्चे शामिल हैं। इसमें 60 छात्राएं और 63 छात्र हैं। इस साल कुल पास प्रतिशत 2024 के पास प्रतिशत से कम है। पिछले साल कुल पास प्रतिशत 82.91 फीसदी था और इस साल यह 82.11 फीसदी है।

परिणाम आने के बाद जिन छात्र-छात्राओं को अपने मार्क्स को लेकर अंसतुष्टि है, वह स्क्रूटिनी और इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। स्टूडेंट्स 4 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2025 तक अपने 10वीं स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट फॉर्म 2025 भर सकते हैं। विशेष रूप से, स्टूडेंट्स के पास एक या अधिक विषयों में स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने का विकल्प होगा। इस प्रक्रिया के दौरान, उत्तर पुस्तिकाओं की सावधानीपूर्वक जांच की जाती है और संशोधित मूल्यांकन प्रदान करने के लिए अंकों की फिर से गणना की जाती है। जो परीक्षार्थियों को 1 या अधिकतम 2 विषयों में फेल हुए हैं, वे कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसके लिए बीएसईबी की ऑफिशियल साइट पर कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकेंगे।

बिहार बोर्ड 10वीं स्क्रूटनी 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर हाइलाइट किए गए लिंक ‘BSEB स्क्रूटनी 2025’ पर क्लिक करें।

परीक्षा और प्रकार और जिले का चयन करें

अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें

रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें

आवेदन विवरण भरें और शुल्क का भुगतान करें

फॅार्म सबमिट करें

अगला लेखऐप पर पढ़ें