zomato shareholders approved eternal name details here जोमैटो ने बदला अपना नाम, शेयरहोल्डर्स की भी लगी मुहर, जानें क्या कुछ होगा चेंज, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़zomato shareholders approved eternal name details here

जोमैटो ने बदला अपना नाम, शेयरहोल्डर्स की भी लगी मुहर, जानें क्या कुछ होगा चेंज

  • जोमैटो लिमिटेड (zomato Ltd) के नाम को इटरनल (eternal) करने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार शेयरहोल्डर्स ने नाम बदलने की अनुमति दे दी है। बता दें, कंपनी का नाम सिर्फ कॉरपोरेट जगत में बदलेगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
जोमैटो ने बदला अपना नाम, शेयरहोल्डर्स की भी लगी मुहर, जानें क्या कुछ होगा चेंज

जोमैटो लिमिटेड (zomato Ltd) के नाम को इटरनल (eternal) करने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार शेयरहोल्डर्स ने नाम बदलने की अनुमति दे दी है। बता दें, कंपनी का नाम सिर्फ कॉरपोरेट जगत में बदलेगा। एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार कंपनी ने कहा है कि ब्रांड का नाम और एप का नाम नहीं बदला जाएगा।

नाम बदलने के अलावा शेयरहोल्डर्स ने मोमेरेंडम ऑफ एसोसिएशन (MoA) और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन (AoA) में आवश्यक बदलाव के लिए मंजूरी दे दी है। कंपनी के नजरिए से देखा जाए तो यह काफी महत्वपूर्ण कदम है।

ये भी पढ़ें:टाटा पावर के शेयरों की कीमतों में 3% की उछाल, आंध्र प्रदेश के साथ हुआ MoU

नई रफ्तार की उम्मीद

इस बदलाव के कंपनी को उम्मीद है कि एक नए दौर की शुरुआत होगी। जिससे उसे फूड डिलीवरी के साथ-साथ टेक स्पेस में तेजी के साथ ग्रोथ करने में सफलता मिलेगी। इस नाम बदलने के पीछे जोमैटो की रणनीति काफी साफ है। कंपनी फूड डिलीवरी के साथ शुरुआत की थी। लेकिन अब वह ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपप्योर जैसा बिजनेस भी कर रही है। यानी समय के साथ कंपनी ने अपने बिजनेस को ना सिर्फ बढ़ाया है। बल्कि अन्य अलग-अलग सेक्टर में भी पहुंचने में सफल रही है।

शेयर होल्डर्स को जारी किए गए पत्र में कंपनी के सीईओ दीपेंदर गोयल ने कहा कि जोमैटो की कॉपरेट वेबसाइट zomato.com से eternal.com हो जाएगी। वहीं, स्टॉक टीकर जोमैटो से इटरनल हो जाएगा।

शेयर बाजार में क्या स्थिति रही

सोमवार को कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बीएसई में यह स्टॉक 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 211.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। बीएसई के डाटा के अनुसार जोमैटो के शेयरों की कीमतों में इस साल 23 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। बीते 6 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 21 प्रतिशत गिरा है। इस गिरावट के बाद भी जोमैटो के शेयरों का भाव एक साल में 32 प्रतिशत चढ़ा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।