जोमैटो ने बदला अपना नाम, शेयरहोल्डर्स की भी लगी मुहर, जानें क्या कुछ होगा चेंज
- जोमैटो लिमिटेड (zomato Ltd) के नाम को इटरनल (eternal) करने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार शेयरहोल्डर्स ने नाम बदलने की अनुमति दे दी है। बता दें, कंपनी का नाम सिर्फ कॉरपोरेट जगत में बदलेगा।

जोमैटो लिमिटेड (zomato Ltd) के नाम को इटरनल (eternal) करने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार शेयरहोल्डर्स ने नाम बदलने की अनुमति दे दी है। बता दें, कंपनी का नाम सिर्फ कॉरपोरेट जगत में बदलेगा। एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार कंपनी ने कहा है कि ब्रांड का नाम और एप का नाम नहीं बदला जाएगा।
नाम बदलने के अलावा शेयरहोल्डर्स ने मोमेरेंडम ऑफ एसोसिएशन (MoA) और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन (AoA) में आवश्यक बदलाव के लिए मंजूरी दे दी है। कंपनी के नजरिए से देखा जाए तो यह काफी महत्वपूर्ण कदम है।
नई रफ्तार की उम्मीद
इस बदलाव के कंपनी को उम्मीद है कि एक नए दौर की शुरुआत होगी। जिससे उसे फूड डिलीवरी के साथ-साथ टेक स्पेस में तेजी के साथ ग्रोथ करने में सफलता मिलेगी। इस नाम बदलने के पीछे जोमैटो की रणनीति काफी साफ है। कंपनी फूड डिलीवरी के साथ शुरुआत की थी। लेकिन अब वह ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपप्योर जैसा बिजनेस भी कर रही है। यानी समय के साथ कंपनी ने अपने बिजनेस को ना सिर्फ बढ़ाया है। बल्कि अन्य अलग-अलग सेक्टर में भी पहुंचने में सफल रही है।
शेयर होल्डर्स को जारी किए गए पत्र में कंपनी के सीईओ दीपेंदर गोयल ने कहा कि जोमैटो की कॉपरेट वेबसाइट zomato.com से eternal.com हो जाएगी। वहीं, स्टॉक टीकर जोमैटो से इटरनल हो जाएगा।
शेयर बाजार में क्या स्थिति रही
सोमवार को कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बीएसई में यह स्टॉक 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 211.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। बीएसई के डाटा के अनुसार जोमैटो के शेयरों की कीमतों में इस साल 23 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। बीते 6 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 21 प्रतिशत गिरा है। इस गिरावट के बाद भी जोमैटो के शेयरों का भाव एक साल में 32 प्रतिशत चढ़ा है।