टाटा पावर के शेयरों की कीमतों में 3% की उछाल, आंध्र प्रदेश के साथ हुआ MoU
- टाटा पावर के शेयरों की कीमतों में आज करीब 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (Tata Power Renewable Energy) और आंध्र प्रदेश सरकार (Andhra Pradesh Government) के बीच 7000 मेगवाट के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट एक एमओयू साइन किया गया है।

Tata Group Stock: टाटा पावर के शेयरों की कीमतों में आज करीब 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (Tata Power Renewable Energy) और आंध्र प्रदेश सरकार (Andhra Pradesh Government) के बीच 7000 मेगवाट के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट एक एमओयू साइन किया गया है। इसकी जानकारी टाटा पावर की तरफ से शुक्रवार को बाजार के बंद होने के बाद साझा की गई थी।
बीएसई में आज कंपनी के शेयर 356.95 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर दिन में 361.85 रुपये के लेवल तक पहुंच गए थे। शेयर सुबह 11.44 मिनट पर 360 रुपये के रेंज में बना हुआ था।
क्या हुआ है एमओयू
इस रणनीतिक साझेदारी के तहत टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड और आंध्र प्रदेश सरकार मिलकर 7000 मेगावाट (7 गीगावाट) की क्षमता के रिन्यूएबल प्रोजेक्ट का विकल्प तलाशेंगे। इसमें हाइब्रिड प्रोजेक्ट स्टोरेज या बिना स्टोरेज के विकल्प तलाशे जाएंगे। कंपनी के अनुसार इस प्रोजेक्ट में 49000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। बता दें, यह प्रदेश का सबसे बड़ा रिन्यूएबल इंवेस्टमेंट होगा।
टाटा पावर बीते कुछ समय से लगातार खबरों में है। कंपनी की सब्सडियरी टीपी सोलर लिमिटेड, टाटा पावर सोलर मैन्युफैक्चरिंग आर्म को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से 632 करोड़ रुपये का काम मिला है।
शेयरों के प्रदर्शन के लिहाज से कैसा रहा बीता एक महीना
पिछले एक हफ्ते के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5.47 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। टाटा पावर के शेयरों का भाव एक महीने में 0.96 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, इसके बाद भी इस टाटा ग्रुप के शेयर को खरीदने वाले निवेशकों को बीते एक साल में करीब 15 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)