₹76 पर आया था IPO, एक्सपर्ट बोले- ₹305 पर जाएगा शेयर, उठा लो...होगा तगड़ा मुनाफा
- Zomato share: ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के शेयर इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में इन दिनों गिरावट देखी जा रही है। नए साल में अब तक 7 कारोबारी दिन में यह शेयर 13% तक टूट गया। आज गुरुवार को भी इस शेयर में गिरावट है।

Zomato share: ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के शेयर इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में इन दिनों गिरावट देखी जा रही है। नए साल में अब तक 7 कारोबारी दिन में यह शेयर 13% तक टूट गया। आज गुरुवार को भी इस शेयर में गिरावट है। जोमैटो के शेयर आज 2% से अधिक गिरकर 244 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, इस शेयर में आगे तेजी की संभावना है और यह 300 रुपये के पार पहुंच सकता है।
क्या है टारगेट प्राइस
ऑनलाइन फूड डिलिवरी और ब्लिंकिट के जीएमवी की बढ़ोतरी के बाद घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 305 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर अपनी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। यह स्टॉक के मौजूदा स्तरों से 25% की बढ़ोतरी की संभावना का सुझाव देता है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी तीसरी तिमाही में अच्छी रिपोर्ट देगी। ब्रोकरेज ने जोमैटो के फूड डिलिवरी जीएमवी में 19% सालाना वृद्धि और ब्लिंकिट जीएमवी में 114% वृद्धि का अनुमान लगाया है। जबकि ब्लिंकिट के विस्तार से EBITDA घाटे में वृद्धि हो सकती है।
2021 में आया था IPO
बता दें कि जोमैटो का आईपीओ साल 2021 में 76 रुपये के भाव पर आया था। आईपीओ प्राइस से अब तक यह शेयर 221% तक चढ़ चुका है। बता दें कि सालभर में कंपनी के शेयरों ने 85% तक का रिटर्न दिया है। जोमैटो के शेयर पिछले छह महीने में 15% चढ़ गए हैं। हालांकि, इस शेयर में पिछले पांच दिन, एक महीने और इस साल अब तक में इसमें क्रमश: 13.49%, 17.05% और 12.19% तक की गिरावट दर्ज की गई है।