600% रिटर्न के बाद अब कंपनी बांटेगी बोनस शेयर, रॉकेट बना भाव, 13 जनवरी को निवेशकों की रहेगी पैनी नजर
- Bonus Share: आनंद राठी वेल्थ के शेयरों (Anand Rathi Wealth Ltd) में बीएसई पर गुरुवार के कारोबार में 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। इसी के साथ यह शेयर 4133.35 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया।
Bonus Share: आनंद राठी वेल्थ के शेयरों (Anand Rathi Wealth Ltd) में बीएसई पर गुरुवार के कारोबार में 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। इसी के साथ यह शेयर 4133.35 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। स्टॉक में खरीदारी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने ऐलान किया है कि उसके निवेशकों को जल्द ही बोनस शेयर दी जाएगी। इसके लिए कंपनी के बोर्ड मेंबर की सोमवार, 13 जनवरी, 2025 को एक बैठक भी है। इसमें इस पर विचार किया जाएगा।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, 'सोमवार, 13 जनवरी, 2025 को होने वाली प्रस्तावित बोर्ड बैठक है। इसमें बोर्ड मेंबर अन्य बातों के साथ-साथ बोनस शेयर के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा।' बता दें कि इस शेयर में सालभर में 45% और पांच साल में 600% तक की तेजी आई है।
सितंबर तिमाही के नतीजे
Q2 में, आनंद राठी का समेकित शुद्ध लाभ साल-दर-साल (Y-o-Y) 32 प्रतिशत बढ़कर वित्तीय वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही में 76.3 करोड़ रुपये हो गया था, जो पिछले वित्तीय वर्ष (Q2FY24) की समान तिमाही में 57.7 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू सालाना 32 प्रतिशत बढ़कर 249.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 189.1 करोड़ रुपये था। आनंद राठी की प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) Q2FY25 में 57 प्रतिशत बढ़कर 75,084 करोड़ रुपये हो गई, जो Q2FY24 में 47,957 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के शेयरों के हाल
सुबह 11:51 बजे के आसपास, आनंद राठी वेल्थ का शेयर बीएसई पर 2.72 प्रतिशत बढ़कर 3,946 रुपये प्रति शेयर पर था। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.48 फीसदी गिरकर 77,770.99 पर था। कंपनी का मार्केट कैप 16,379.97 करोड़ रुपये रहा। स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 4,640.55 रुपये प्रति शेयर था और 52-सप्ताह का निचला स्तर 2,575 रुपये प्रति शेयर था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।