10 रुपये से कम के इस स्टॉक में 8% की उछाल, गिरवी रखे शेयरों को लेकर आई अपडेट
- बीएसई में स्टील एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड (Steel Exchange India) के शेयर 7.87 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयर 8.47 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंचने में सफल रहे हैं। दोपहर 12.25 मिनट पर बीएसई में 8.14 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।

स्टील एक्सचेंज इंडिया के शेयरों की कीमतों में आज 8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के गिरवी रखे शेयरों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव 10 रुपये से कम है।
बीएसई में स्टील एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड (Steel Exchange India) के शेयर 7.87 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयर 8.47 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंचने में सफल रहे हैं। दोपहर 12.25 मिनट पर बीएसई में 8.14 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।
50 लाख शेयरों को कराया गया मुक्त
एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के पक्ष में 50,00,000 गिरवी रखे शेयरों को मुक्त कर लिया गया है। जोकि कुल पूंजी का 0.42 प्रतिशत हिस्सा है। प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के द्वारा लिए गए लोन के आंशिक भुगतान के बाद इन शेयरों को मुक्त कराया गया है।
इसके अतिरिक्त कंपनी ने रिलीज किए गए शेयरों को मुकुंद सिक्योरिटी एंड इंवेस्टमेंट के पक्ष में गिरवी रख दिया है। यह प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के द्वारा लिए गए लोन पर सिक्योरिटी की तरह है।
दिसंबर तिमाही में प्रमोटर के पास कितने शेयर थे?
Trendlyne के डाटा के अनुसार दिसंबर तिमाही तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 52.90 प्रतिशत थी। गिरवी रखे शेयरों के साथ यह हिस्सेदारी 98.76 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच जाती है।
आज की तेजी के बाद कंपनी के शेयर 7.80 रुपये के 52 वीक लो लेवल से ज्यादा दूर नहीं हैं। वहीं, 52 वीक हाई से कंपनी के शेयर इस समय करीब 50 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। बता दें, कंपनी का प्रॉफिट दिसंबर तिमाही के दौरान 15.86 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 21 लाख रुपये पर रहा था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।