Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these three experts gives buy rating to Vishal Mega Mart share price below 110 rupee

3-3 दिग्गज एक्सपर्ट्स ने दी इस स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह, कीमत 110 रुपये से कम

  • Vishal Mega Mart Target Price: ब्रोकरेज फर्म इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने विशाल मेगा मार्ट के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत की तेजी आने वाले दिनों में संभव है। मॉर्गन स्टेनले भी इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर बुलिश है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
3-3 दिग्गज एक्सपर्ट्स ने दी इस स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह, कीमत 110 रुपये से कम

Vishal Mega Mart Target Price: ब्रोकरेज फर्म इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने विशाल मेगा मार्ट के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत की तेजी आने वाले दिनों में संभव है। ब्रोकरेज हाउस ने ‘ADD’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ से 110 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से टारगेट प्राइस सेट किया है।

इस ब्रोकरेज हाउस की तरफ से मिली है खरीदने की सलाह

सीएनसीटी18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट्स में कहा है कि सस्ते कपड़े और अन्य मर्चेंडाइज की वजह कंपनी का मार्जिन बेहतर है। ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि कंपनी का रेवन्यू वित्त वर्ष 2025-28 के दौरान 17 प्रतिशत के CAGR से बढ़ेगा। बता दें, इससे पहले बीते महीने Elara Securities ने भी बाय टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने 140 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया था।

ये भी पढ़ें:19% भर चुका है IPO, अभी दो दिन मिलेगा दांव लगाने का मौका, जानें GMP

मॉर्गन स्टेनले भी बुलिश

27 जनवरी को अपनी रिपोर्ट में मॉर्गन स्टेनले ने इस स्टॉक को ओवरवेट करार देते हुए कहा था कि यह स्टॉक 161 रुपये के स्तर तक जा सकता है। बता दें, विशाल मेगा मार्ट की लिस्टिंग 18 दिसंबर 2024 को 104 रुपये पर हुई थी। जोकि इश्यू प्राइस 78 रुपये से 33.30 प्रतिशत अधिक है। पहले ट्रेड सेशन में कंपनी के शेयरों में 45 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली थी। बता दें, इस स्टॉक पर 5 एनालिस्ट नजर बनाए रखे हैं। जिसमें 4 ने स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। जबकि एक ने होल्ड रेटिंग दी है।

आज विशाल मेगा मार्ट के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। स्टॉक बढ़त के बाद बीएसई में 102 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर मार्केट ओपनिंग के 10 मिनट बाद 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 101.50 रुपये के लेवल पर खुला था। बता दें, इस कंपनी का मार्केट कैप 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें