टाटा की कंपनी का बढ़ गया 20% मुनाफा, डिविडेंड देने का भी ऐलान, शेयर में हलचल
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 20% बढ़ गया। तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹189 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹157 करोड़ से अधिक है।

Tata Tech Q4 Results: टाटा समूह की आईटी प्रोडक्ट एवं सर्विस प्रोवाइडर कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने शुक्रवार, 25 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे घोषित किए। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 20% बढ़ गया। तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹189 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹157 करोड़ से अधिक है। रेवेन्यू ₹1,286 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹1,301 करोड़ से थोड़ा कम है।
क्या है डिटेल
टाटा टेक की ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय (EBITDA) ₹233.5 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष मार्च तिमाही की तुलना में 2.7% कम है। तिमाही के लिए EBITDA मार्जिन पिछले वर्ष के 18.5% से घटकर 18.2% हो गया। तिमाही के लिए EBITDA मार्जिन पिछले साल के 18.5% से घटकर 18.2% हो गया।
डिविडेंड भी देगी कंपनी
टाटा टेक्नोलॉजीज ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए ₹8.35 का अंतिम डिविडेंड और ₹3.35 का एकमुश्त विशेष डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो ₹2 के प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए कुल मिलाकर ₹11.70 होगा। यदि सालाना आम बैठक (AGM) में डिविडेंड को मंजूरी मिल जाती है, तो AGM के समापन से 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा।
शेयरों के हाल
आय की घोषणा से पहले टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार को 3.51% गिरकर ₹692 पर आ गए थे। यह शेयर लिस्टिंग के दिन के अपने शिखर ₹1,400 से काफी नीचे है, लेकिन अपने IPO प्राइस ₹500 से ऊपर बना हुआ है। टाटा टेक्नोलॉजीज दो दशकों में टाटा समूह का पहला IPO था, जिसने पिछले साल के अंत में शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की थी।