Zomato Share Target Price 160 rupee ICICI Securities given buy rating with another 51 Percent rise - Business News India 43 रुपये से 110 के पार पहुंचे जोमैटो के शेयर, अब 160 रुपये तक जाएंगे शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Zomato Share Target Price 160 rupee ICICI Securities given buy rating with another 51 Percent rise - Business News India

43 रुपये से 110 के पार पहुंचे जोमैटो के शेयर, अब 160 रुपये तक जाएंगे शेयर

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जोमैटो के शेयर खरीदने में फायदा है। कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी आ सकती है। ICICI सिक्योरिटीज ने जोमैटो के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 160 रुपये कर दिया है।

Vishnu Kumar Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Oct 2023 02:12 PM
share Share
Follow Us on
43 रुपये से 110 के पार पहुंचे जोमैटो के शेयर, अब 160 रुपये तक जाएंगे शेयर

जोमैटो के शेयर गुरुवार को 3 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 113.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का नया हाई है। बाजार के जानकारों का कहना है कि जोमैटो (Zomato) के शेयर खरीदने में फायदा है। कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जोमैटो के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 160 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले जोमैटो के शेयरों के लिए 120 रुपये का टारगेट दिया था। 

और 51 पर्सेंट चढ़ सकते हैं जोमैटो के शेयर
जोमैटो के शेयर इस साल फरवरी में 44.35 रुपये के निचले स्तर पर थे। इस लेवल से कंपनी के शेयर 148 पर्सेंट चढ़ चुके हैं। अभी जोमैटो के शेयरों में 51 पर्सेंट का उछाल और आ सकता है। यह बात आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपने एक नोट में कही है। घरेलू ब्रोकरेज हाउस ने जोमैटो के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इंडियन इंटरनेट स्पेस में जोमैटो घरेलू ब्रोकरेज हाउस के टॉप पिक में है। पिछले एक महीने में जोमैटो के शेयरों में 15 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है।

200 रुपये तक भी जा सकते हैं जोमैटो के शेयर
घरेलू ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि बुल केस सेनेरियो में जोमैटो (Zomato) के शेयर 200 रुपये तक जा सकते हैं। वहीं, बियर केस सेनेरियो में कंपनी के शेयर 70 रुपये तक पहुंच सकते हैं। पिछले 6 महीने में जोमैटो के शेयरों में 113 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 12 अप्रैल 2023 को 53.16 रुपये पर थे। जोमैटो के शेयर 12 अक्टूबर 2023 को 113.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक जोमैटो के शेयरों में 87 पर्सेंट की तेजी आई है। साल की शुरुआत में 2 जनवरी 2023 को जोमैटो के शेयर 60.25 रुपये पर थे, जो कि 113.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।