Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCooks Demand Increase in Honorarium at Protest in Collectorate

रसोइयों ने की दस हजार रुपये मासिक मानदेय की मांग

Amroha News - अमरोहा। राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोईया एकता संघ के बैनर तले शुक्रवार को रसोइयों ने अपना मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 4 April 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
रसोइयों ने की दस हजार रुपये मासिक मानदेय की मांग

राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोईया एकता संघ के बैनर तले शुक्रवार को रसोइयों ने अपना मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। नौ सूत्रीय मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। मांग उठाई कि रसोइयों का मानदेय दस हजार रुपये प्रति माह किया जाए। कार्यरत रसोइयों की हर वर्ष जो प्रक्रिया की जाती है, उसे समाप्त किया जाए। फिलहाल चल रही चयन प्रक्रिया में पिछले सत्र में कार्यरत रसोइयों का ही चयन किया जाए। कार्यरत रसोइयों के बच्चों के संबंधित विद्यालयों में पढ़ने की अनिवार्यता समाप्त की जाए। इसके अलावा अन्य समस्याओं को भी उठाते हुए जल्द समाधान की मांग की गई। इस दौरान संगठन जिलाध्यक्ष गीता देवी, जिला महासचिव प्रीती, पिंकी देवी समेत बड़ी संख्या में महिला रसोइया मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें