Withdraw money easily from ATM through UPI this bank started the facility UPI के जरिए ATM से आसानी से निकालिए पैसा, इस बैंक ने शुरू की सुविधा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Withdraw money easily from ATM through UPI this bank started the facility

UPI के जरिए ATM से आसानी से निकालिए पैसा, इस बैंक ने शुरू की सुविधा

UPI ATM: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda UPI) ने देशभर में अपने करीब 6,000 एटीएम (ATM) पर यूपीआई एटीएम (UPI ATM) सुविधा शुरू कर दी है। बैंक ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

Tarun Singh न्यूज एजेंसी, नई दिल्लीSat, 9 Sep 2023 10:39 AM
share Share
Follow Us on
UPI के जरिए ATM से आसानी से निकालिए पैसा, इस बैंक ने शुरू की सुविधा

UPI ATM: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने देशभर में अपने करीब 6,000 एटीएम (ATM) पर यूपीआई एटीएम (UPI ATM) सुविधा शुरू कर दी है। बैंक ने शुक्रवार को यह घोषणा की। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से जारी बयान के अनुसार, वह भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के समन्वय से एनसीआर कॉरपोरेशन द्वारा संचालित यूपीआई एटीएम शुरू करने वाला देश का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है।

बैंक ने कहा कि उनके व अन्य बैंकों के ग्राहक यूपीआई-सक्षम मोबाइल ऐप के जरिए अपने डेबिट कार्ड का उपयोग किए बिना बैंक ऑफ बड़ौदा यूपीआई एटीएम से नकदी निकाल सकते हैं। बयान के अनुसार, इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (आईसीसीडब्ल्यू) तकनीक के जरिए यूपीआई एटीएम क्यूआर-आधारित निर्बाध नकदी निकासी संभव बनाता है, जिससे नकदी निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं होती है। 

यूपीआई एटीएम सुविधा का एक बड़ा लाभ यह भी है कि इससे ग्राहक यूपीआई से जुड़े विभिन्न खातों से नकदी निकाल सकते हैं।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।