2024 में ये क्वालिटी स्टॉक्स देंगे शानदार रिटर्न, एक्सपर्ट्स ने दी खरीदने की सलाह
Stock to buy in 2024: आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 2024 के लिए अपने टॉप 7 स्टॉक पिक्स जारी किए हैं, जिनमें 30% तक की बढ़ोतरी की संभावना है। मजबूत फंडामेंटल्स के आधार पर गुणवत्ता वाले शेयरों का चयन किया है।
Stocks to buy in 2024: कई विश्लेषकों और उद्योग पर नजर रखने वालों ने कहा कि भारतीय वित्तीय बाजारों में तेजी 2024 में भी जारी रहने की संभावना है] क्योंकि विदेशी दिलचस्पी मजबूत बनी हुई है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अनुसार, बाजार मौजूदा स्तरों से 15 फीसद की संभावित बढ़त की उम्मीद कर रहा है क्योंकि निफ्टी 50 2024 के अंत तक 25,000 और सेंसेक्स 83,250 तक पहुंच सकता है।
ऐसे में आईसीआईसीआईडायरेक्ट ने 2024 के लिए अपने टॉप 5 स्टॉक पिक्स जारी किए हैं, जिनमें 30 फीसद तक की बढ़ोतरी की संभावना है। ब्रोकरेज ने तकनीकी और मजबूत फंडामेंटल्स के आधार पर गुणवत्ता वाले शेयरों का चयन किया है।
1. उग्रो कैपिटल: टार्गेट प्राइस ₹350 (30 फीसद अधिक)
मजबूत इन-हाउस कलेक्शन इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ कैश फ्लो आधारित उधार पर ध्यान केंद्रित करने से कंपनी को संपत्ति की गुणवत्ता में सहूलियत मिलती है। ब्रोक्रेज को उम्मीद है कि स्टेज 3 एसेट्स (~1.9 फीसद पर) व्यापक दायरे में रहेंगी और क्रेडिट लागत 2 फीसद ऊपर रहेगा। आईसीआईसीआईडायरेक्ट ने कहा, "₹350 के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें।''
2.एसबीआई कार्ड: टार्गेट प्राइस: ₹950 (25 फीसद अधिक)
क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी का मार्जिन FY24E में घटकर 11.3-11.4 फीसदी रह जाएगा। उम्मीद है कि FY25E में मार्जिन 11.5-11.6 फीसद तक ठीक हो जाएगा। डिजिटल चैनल उत्पादकता में सुधार के माध्यम से ग्राहक अधिग्रहण लागत में धीरे-धीरे गिरावट से सीआई अनुपात में नरमी लाने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: एलन मस्क का नाम जुड़ते ही रॉकेट बन गया यह शेयर, साल के पहले ही दिन टॉप परफार्मर की लिस्ट में
3.एनएमडीसी लिमिटेड: टार्गेट प्राइस: ₹250 (21 फीसद अधिक)
कंपनी का प्रोडक्शन वित्त वर्ष 2014-21 के दौरान सात साल की अवधि में 30-35 मीट्रिक टन पर स्थिर रहा, लेकिन वित्त वर्ष 24 में 46 मीट्रिक टन का उत्पादन हासिल करने की राह पर है और वित्त वर्ष 2025 तक 50 मीट्रिक टन उत्पादन मात्रा को पार करने की संभावना है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कहा, ''यह वित्त वर्ष 2026 तक अपनी क्षमता को 67 मीट्रिक टन और वित्त वर्ष 2030 तक 100 मीट्रिक टन तक विस्तारित करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के बीच है।''
एनएमडीसी भारत और विदेशों दोनों में अन्य खनिजों जैसे बॉक्साइट, सोना, हीरा, लिथियम आदि में भी संभावनाएं तलाश रहा है। 5.9 मीट्रिक टन लिथियम भंडार सहित 20 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों की नीलामी के लिए तैयार होने के साथ, एनएमडीसी इस नए अवसर का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
4. यूनो मिंडा: टार्गेट प्राइस: ₹810 (21 फीसद अधिक)
उद्योग में अग्रणी विकास के ट्रैक रिकॉर्ड, सामग्री/वाहन वृद्धि के प्रति रुचि, मजबूत इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) ऑर्डरबुक के बीच ब्रोकरेज ने यूनो मिंडा को प्राथमिकता दी है। ब्रोकरेज ने कहा, ''हमने ₹810 के टार्गेट के साथ यूनो मिंडा को 'खरीद' रेटिंग दी है।''
5.ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज: टार्गेट प्राइस: ₹295 (24 फीसद अधिक)
कंपनी को वित्त वर्ष 2024 में प्लाइवुड वॉल्यूम में 8-10 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है। हमने वित्त वर्ष 2013-26 में 10 फीसद के सीएजीआर के साथ प्लाइवुड रेवेन्यू को 10 फीसद के मार्जिन के साथ ₹2,186 करोड़ तक बढ़ाया है। आईसीआईसीआईडायरेक्ट ने कहा, ''हमने कंपनी का मूल्यांकन ₹295 के टार्गेट के साथ 26x FY25E के पी/ई पर किया है।''
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।