These mutual funds are amazing have given returns of 30 to 34 times कमाल के हैं ये म्यूचुअल फंड, 30 से 34 गुना तक दे चुके हैं रिटर्न, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़These mutual funds are amazing have given returns of 30 to 34 times

कमाल के हैं ये म्यूचुअल फंड, 30 से 34 गुना तक दे चुके हैं रिटर्न

MF Return: आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्लेक्सी कैप फंड, फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड और एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ने 20 वर्षों की अवधि में क्रमश: 31.4 गुना, 32 गुना और 34.3 गुना का रिटर्न दिया है।

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Oct 2023 10:54 AM
share Share
Follow Us on
कमाल के हैं ये म्यूचुअल फंड, 30 से 34 गुना तक दे चुके हैं रिटर्न

कुछ ऐसे म्यूचुअल फंड हैं, जिन्होंने 20 साल में 34 गुना तक रिटर्न दिया है। फ्लेक्सी-कैप फंड भी इनमें से एक है। यह एक ऐसा फंड है, जिसके जरिए शेयरों में निवेश मार्केट कैप के आधार पर किया जाता है। लार्ज-कैप, मिड-कैप  या स्मॉल-कैप फंडों के विपरीत फ्लेक्सी-कैप फंड बिना किसी रुकावट के किसी भी कंपनी में निवेश कर सकते हैं। यह फंड मैनेजर को बाजार की स्थितियों के आधार पर छोटी और अधिक महत्वपूर्ण कंपनियों के बीच एसेट्स को ट्रांसफर करने के लिए फ्लैक्सिबिलिटी देता है। इन फंडों में इक्विटी में न्यूनतम निवेश 65 प्रतिशत तक सीमित है।

फंड्सइंडिया की लेटेस्ट रिपोर्ट फ्लेक्सी-कैप फंडों के प्रदर्शन को बताती है, जिन्होंने पिछले 20 वर्षों में 30 से 34 गुना रिटर्न दिया है।  इनमें आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्लेक्सी कैप फंड, फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड और एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ने 20 वर्षों की अवधि में (30 सितंबर 2023 तक) क्रमश: 31.4 गुना, 32 गुना और 34.3 गुना का रिटर्न दिया है। फ्लेक्सी-कैप की तुलना में फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप और एचडीएफसी टॉप 100 फंड जैसे लार्ज-कैप श्रेणी के फंडों ने 20 वर्षों की अवधि में 21 गुना और 29 गुना का रिटर्न दिया है। मिड-कैप फंडों जैसे फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड और निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने 35 गुना और 51 गुना का रिटर्न दिया।

फ्लेक्सी-कैप फंडों की सफलता काफी हद तक बाजार के रुझान को पहचानने और सही निर्णय लेने में फंड मैनेजर की दक्षता पर निर्भर करती है। पांच साल की छोटी अवधि में फ्लेक्सी-कैप फंडों ने महंगाई को अच्छे अंतर से मात देते हुए लगभग 14-17 प्रतिशत का औसत रिटर्न दिया है।

फ्लेक्सी-कैप फंडों में निवेश करें या नहीं: फ्लेक्सी-कैप फंडों में निवेश का निर्णय मुख्य रूप से आपकी नुकसान सहने की क्षमता और निवेश पर निर्भर करता है। उच्च जोखिम लेने के इच्छुक निवेशकों के लिए निस्संदेह एक शानदार अवसर हैं। यह आपको हाई रिटर्न दिला सकते हैं। 

(Disclaimer: निवेशकों को ध्यान देना चाहिए कि म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं, और पिछला प्रदर्शन भविष्य के परिणामों का संकेत नहीं है।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।