2024 में यह शेयर आपको करेगा मालामाल, कंपनी के पास ₹9,270 करोड़ का ऑर्डर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
Stock to buy: एमके ग्लोबल का कहना है कि तेजस नेटवर्क के शेयर की कीमत में 22% की बढ़ोतरी हो सकती है। तेजस नेटवर्क पर 'Buy' की सिफारिश के साथ टार्गेट प्राइस ₹1,050 प्रति शेयर रखा है।
Stock to buy:भारत की सबसे बड़ी रिसर्च एंड डेवलपमेंट संचालित दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी तेजस नेटवर्क के शेयर आने वाले साल 2024 में आपको मालामाल कर सकते हैं। वायरलाइन और वायरलेस नेटवर्किंग उत्पादों का डिजाइन और निर्माण करने वाली इस कंपनी के पास पास Q2FY24 के अंत तक ₹9,270 करोड़ की ऑर्डर बुक है। इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल को उम्मीद है कि कंपनी अगले दो वर्षों में कुछ और पीओ हासिल करेगी।
तेजस की शेयर प्राइस हिस्ट्री
इस साल अब तक 42 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुके तेजस नेटवर्क का 52 हफ्ते का हाई 940 रुपये और लो 510 रुपये है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने करीब 8 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, तेजस नेटवर्क्स के शेयरों ने पिछले तीन वर्षों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान उनमें 571% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। दोपहर डेढ़ बजे के करीब यह 1.15 फीसद ऊपर 865.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
शेयर की कीमत में 22% की बढ़ोतरी की उम्मीद
एमके ग्लोबल का कहना है कि तेजस नेटवर्क के शेयर की कीमत में 22% की बढ़ोतरी हो सकती है । इस स्टॉक को लेकर फर्म का 'Buy' कॉल है। एमके ग्लोबल ने तेजस नेटवर्क पर 'Buy' की सिफारिश के साथ टार्गेट प्राइस ₹1,050 प्रति शेयर के साथ कवरेज शुरू किया है।
एमके ग्लोबल ने एक रिपोर्ट में कहा है,“भारत सरकार के घरेलू विनिर्माण और पीएलआई योजना पर जोर देने, बीएसएनएल, भारतनेट और रेलवे पर बड़ा खर्च; महत्वपूर्ण क्रिटिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्राइवेट सेक्टरमें बढ़ती मांग और चीनी दूरसंचार उपकरणों को रिप्लेस करने के वैश्विक कदम से तेजस को लाभ होने की उम्मीद है। "
क्यों बुलिश है ब्रोक्रेज: एमके ग्लोबल को उम्मीद है कि तेजस नेटवर्क FY24-28E में कम से कम ₹29,200 करोड़ के ऑर्डर पूरा करेगा। वहीं, बीएसएनएल और भारतनेट परियोजनाओं के लीडरशिप में क्रमशः ₹30,000 करोड़ और ₹6,000 करोड़ से अधिक का राजस्व और EBITDA जेनरेट करेगा। ऐसे में इसका रेवेन्यू वित्तवर्ष 25 तक लगभग ₹10,000 करोड़ तक पहुंच जाएगा।
टाटा समूह का सेमीकंडक्टर में एंट्री से उम्मीद बढ़ी
ब्रोक्रेज फर्म को उम्मीद है कि तेजस नेटवर्क को अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले कास्ट कंपटीटिव आरएंडडी, ईएमएस भागीदारों के साथ एसेट-लाइट मॉडल, वायरलेस सॉल्यूशन के लिए सांख्या लैब्स के अधिग्रहण, सीईओ आनंद अथ्रे के 35 साल के यूएस-आधारित कार्य अनुभव और टाटा समूह से नए संदर्भ अवसर से फायदा होगा। टाटा समूह का सेमीकंडक्टर में एंट्री इस अतिरिक्त बढ़ावा दे सकता है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।