शेयर बाजार में उतरते ही किया धमाका, फिर शेयरों में आई रॉकेट सी तेजी
शॉर्प चक्स एंड मशीन्स के शेयर आईपीओ में 58 रुपये पर अलॉट हुए थे। कंपनी के शेयर 66 रुपये के दाम पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर 4% की तेजी के साथ 69 रुपये पर पहुंच गए हैं।

एक छोटी कंपनी शॉर्प चक्स एंड मशीन्स के शेयरों ने बाजार में शानदार एंट्री की है। शॉर्प चक्स एंड मशीन्स (Sharp Chucks And Machines) के शेयर 66 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर 58 रुपये पर निवेशकों को मिले हैं। लिस्टिंग के ठीक बाद शॉर्प चक्स एंड मशीन्स के शेयरों में और तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर करीब 4 पर्सेंट के उछाल के साथ 69 रुपये पर पहुंच गए हैं।
54 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ IPO
शॉर्प चक्स एंड मशीन्स का आईपीओ टोटल 54.20 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ के रिटेल कोटे में 63.69 गुना दांव लगा है। वहीं, आईपीओ की दूसरी कैटेगरीज में 38.76 गुना दांव लगा है। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 80.28 पर्सेंट थी, जो कि अब 73 पर्सेंट रह जाएगी। शॉर्प चक्स एंड मशीन्स का आईपीओ (Sharp Chucks And Machines IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 29 सितंबर 2023 को ओपन हुआ था और यह 5 अक्टूबर 2023 तक खुला रहा।
2000 शेयरों के लिए दांव लगा सकते थे रिटेल इनवेस्टर
शॉर्प चक्स एंड मशीन्स के आईपीओ (Sharp Chucks And Machines IPO) में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 2000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 116000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है। शॉर्प चक्स एंड मशीन्स का आईपीओ 58 रुपये के फिक्स्ड प्राइस पर आया है। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 16.84 करोड़ रुपये का है। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई एक्सचेंज में लिस्ट हुए हैं।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।